अबकी बार एमसीडी में किसकी सरकार? देखें सभी सीटों के विजेता प्रत्याशी | Delhi MCD Chunav Results 2022: See wardwise result

MCD-Election
Delhi MCD Chunav Results 2022: 4 दिसंबर को हुए दिल्ली नगर निगम चुनाव के आज रिजल्ट आने वाले हैं। वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से चल रही है और उम्मीद है कि दोपहर तक साफ हो जाएगा कि दिल्ली की जनता ने किस पार्टी पर भरोसा जताया है। बता दें कि एक्टिज पोल्स में आम आदमी पार्टी की बंपर जीत का अनुमान जताया गया है। एग्जिट पोल्स में, MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी को 250 में से 145 से 170 तक सीटें मिलने का अंदाज़ा लगाया गया है। MCD पर पिछले 15 साल से बीजेपी का क़ब्ज़ा रहा है। 2017 के चुनाव में बीजेपी को 181 और आम आदमी पार्टी को 48 सीट मिली थीं। वहीं, कांग्रेस को 31 सीट मिली थीं लेकिन इस बार एक्जिट पोल के नतीजों से केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेता उत्साहित हैं। दिल्ली में एमसीडी के वोटों की गिनती के लिए 42 काउंटिंग सेंटर्स बने हैं तो आईए देखते है कि किस वॉर्ड में कौन आगे है और कौन पीछे…
एमसीडी 2022 सभी सीटों के विजेता प्रत्याशी