आयुष्मान खुराना ने ‘ड्रीम गर्ल 2’ को मिल रहें दर्शकों के प्यार के लिए किया धन्यवाद, कहा-यही मेरा इनाम है

0
3

Ayushmann expresses gratitude: ड्रीम गर्ल 2 ने असल में दर्शकों पर अपना जादू चलाया है और एक फुल फैमिली एंटरटेनर के रूप में उभरी, जिसका इंतजार काफी समय से लोगों को था. फिल्म को रिलीज के बाद दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है. पहले दिन 10.69 करोड़ की ओपनिंग कलेक्शन के साथ इस फिल्म ने आयुष्मान को उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग दी है. अपनी एक्टिंग लिए मिल रहे इतने प्यार और तारीफ के बाद एक्टर ने सबको धन्यवाद दिया है. 

आयुष्मान के करियर की बेस्ट ओपनिंग: फिल्म के बारे में बात करते हुए और ड्रीम गर्ल 2 के शानदार बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस पर कमेंट करते हुए, आयुष्मान खुराना ने कहा, “मैं बॉक्स ऑफिस पर ड्रीम गर्ल 2 की ओपनिंग से काफी खुश हूं क्योंकि इसने मुझे मेरे करियर की बेस्ट ओपनिंग दी है! दर्शकों को सिनेमाघरों में लौटते हुए, साथ हँसते हुए और मेरी फिल्म, ड्रीम गर्ल 2 को एक्सपीरियंस करते देखना असलियत में दिल को छू लेने वाला है.

बात को जारी रखते हुए आयुष्मान ने कहा “इस फिल्म को मिल रहे प्यार को देखकर मैं बहुत खुश हूं. मुझे आशा है कि पॉजिटिव फीडबैक आता रहेगा और फिल्म आगे बढ़ती रहेगी. दर्शकों से मेरे काम की सराहना और प्यार देखना मेरा इनाम है.” आपको बता दे कि मूवी देखने के बाद हर कोई करम और पूजा के किरदार में आयुष्मान खुराना के बेशुमार एक्टिंग परफॉरमेंस की तारीफ कर रहा है. 

ड्रीम गर्ल 2 परिवार के सभी सदस्यों के साथ रक्षा बंधन के त्योहार पर एक साथ टाइम बिताने के लिए एक परफेक्ट फिल्म भी है. जहां तक इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में अच्छी चल रही है और अब तक कुल  46.13 करोड़ की कमाई कर चुकी है. यही नहीं, उम्मीद है कि फिल्म को रक्षा बंधन की छुट्टी का भी खूब फायदा होगा. 

ड्रीम गर्ल 2 को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट और एकता आर कपूर और शोभा कपूरने प्रोडूस किया है. इसमें आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे लीड रोल्स में हैं, जबकि परेश रावल, राजपाल यादव, विजय राज, मनजोत सिंह, सीमा पाहवा, अभिषेक बनर्जी, मनोज जोशी और अन्नू कपूर का भी अहम् किरदार है. यह फिल्म अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: धारीदार शर्ट, फोल्डेड स्लीव्स, ‘फुकरा’ अंदाज में फैंस से मिले अक्षय कुमार! बाइक चलाते हुए वायरल हुआ एक्टर का वीडियो

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here