एक मौका और दो, वादा करता हूं… 12 साल बाद हुई टीम में वापसी तो वायरल हुआ उनादकट का पुराना ट्वीट

जयदेव उनादकट
Jaydev Unadkat Viral Tweet: टेस्ट क्रिकेट में इंतजार और संयम दोनों का अपना महत्व होता है। ये तब और भी महत्वपूर्ण हो जाता है जब मामला किसी खिलाड़ी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जुड़ा हुआ हो। ऐसा ही कुछ फिलहाल भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के साथ देखने को मिला है। बाएं हाथ के 31 साल के तेज गेंदबाज उनादकट के भारतीय टीम में वापसी का एक लंबा इंतजार खत्म हो चुका है। विजय हजारे ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेकर सौराष्ट्र को विजेता बनाने वाले उनादकट की एक दशक के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है।
उनादकट ने 2010 में अपना पहला और आखिरी टेस्ट मैच खेला था, लेकिन इसके बाद वह टीम से बाहर हो गए थे। इस दौरान वह घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम में वापसी का इंतजार करते रहे। अब उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। उन्हें चोटिल मोहम्मद शमी की जगह पर बतौर रिप्लेसमेंट स्क्वॉड में जगह मिली है और अगर सब ठीक रहा तो वह अपना दूसरा टेस्ट मैच खेलते नजर आ सकते हैं।
उनादकट के भारतीय टीम में चुने जाने के बाद उनका एक पुराना ट्वीट तेजी से वायरल होने लगा है। इसे देखकर उनादकट के क्रिकेट प्रेम और जुनून का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। दरअसल उनादकट ने इसी साल 11 महीने पहले एक ट्वीट करते हुए अपने दिल की बात लिखी थी। इसमें उन्होंने भावुक होते हुए लिखा था, “प्यारी लाल गेंद, कृपया मुझे एक और मौका दो। मैं तुम्हें गर्व महसूस कराऊंगा, वादा!”
Latest Cricket News