Editor’s Pick
कतारगाम विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी- Katargam assembly election results 2022 live updates bjp congress aap

कतारगाम विधानसभा सीट
Katargam Assembly Election Results 2022 Live: गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना शुरू हो गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक, प्रदेश की सभी 182 विधानसभा सीटें के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई। गुजरात के सूरत जिले में पड़ने वाली कतारगाम विधानसभा सीट से बड़े चेहरों में आम आदमी पार्टी से गोपाल इटालिया ताल ठोक रहे हैं। उनके मुकाबले में यहां बीजेपी ने विनोद भाई मोराडिया को मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस पार्टी की तरफ से कल्पेश वारिया चुनौती पेश कर रहे हैं।
आइए, जानते हैं गुजरात की कतारगाम विधानसभा सीट पर किस पार्टी के उम्मीदवार ने बनाई है बढ़त, और कौन है पीछे: