कार में पी रहे थे शराब, नशे में धुत चालक ने 3 बहनों को रौंदा, 1 की मौत Drunk car driver crushed three sisters in noida one died

[ad_1]
कार ड्राइवर ने तीन बहनों को कुचला
उत्तर प्रदेश: नशे में धुत कार चालक ने नोएडा के सदरपुर सोम बाजार में गोलगप्पे खा रही तीन बहनों को कुचल दिया। हादसे में घायल सबसे छोटी बहन की हालत बहुत गंभीर बनी हुई थी। तीनों का इलाज चाइल्ड पीजीआई में चल रहा था, जिनमें से 6 वर्षीय बच्ची की मौत सोमवार सुबह हो गई। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आरोपी युवक को भी हिरासत में ले लिया है। यह घटना 27 नवंबर रविवार शाम को नोएडा के सेक्टर- 39 थाना इलाके में हुई है।
गोलगप्पे खा रही थीं तीनों बहनें
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सदरपुर के खजूर कॉलोनी निवासी नरेंद्र कुमार की पत्नी पुष्पा तीन बेटियों- 6 वर्षीय रिया, 15 वर्षीय अनु और 18 वर्षीय अंकिता के साथ रविवार शाम को पैदल सोम बाजार गई थी। तीनों बच्चियां सोम बाजार में गोलगप्पे खा रही थीं, तभी शराब के नशे में धुत कार सवार ने तीनों बहनों को कुचल दिया। बच्चियों के पिता नरेंद्र रंगाई पुताई का काम करते हैं। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
कार में चार युवक सवार थे
पुलिस के मुताबिक, सदरपुर में जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त स्विफ्ट डिजायर कार में चार युवक सवार थे। चारों युवक कार के अंदर शराब पी रहे थे। चारों कार से लगातार सदरपुर के आस-पास घूम रहे थे। बताया जाता है कि अनियंत्रित हो गई, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। प्राथमिक जांच में पता चला कि कार दिल्ली के उदयपाल के नाम पर पंजीकृत है और हादसे के वक्त अमित नाम का युवक इसे चला रहा था।
Latest Uttar Pradesh News
[ad_2]
Source link