कानपुर से दिल्ली के लिए इंडिगो की विमान सेवा आज से शुरू. इंडिगो की शहर से 232 नहीं बल्कि 189 सीटर फ्लाइट कानपुर एयरपोर्ट से दिल्ली की उड़ान भरेगी. अभी मार्निंग की फ्लाइट शुरू करने की पैरोकारी की जा रही है. उम्मीद है कि शीतकालीन शेड्यूल में सुबह की फ्लाइट मिल सकती है.