Editor’s Pick

गुजरात में मतगणना के बीच कई नेताओं के बयान आए सामने, जानिए किसने क्या कहा-Gujarat Election Results Statements of many leaders came fore amid vote counting

Image Source : PTI
हार्दिक पटेल

गुजरात में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती चल रही है। आज क्लियर हो जाएगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनने जा रही है। इस बार का मुकाबला दिलचस्प है, अब देखना होगा कि बीजेपी क्या फिर से सत्ता में वापसी कर पाएगी या नहीं। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच टक्कर थी लेकिन आम आदमी पार्टी की एंट्री से इस बार का चुनाव त्रिकोणीय हो गया है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक अब तक बीजेपी को 131 सीटें, कांग्रेस को 39 सीटें तो वहीं आप को 10 सीटें मिलती नजर आ रही है। 

हार्दिक पटेल ने किया दावा


कांग्रेस से रिश्ता तोड़ आए बीजेपी नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि इसमें क्या आपको कोई शक है, हम निश्चित रूप से सरकार बनाने जा रहे हैं। पटेल ने कहा कि इस बार बीजेपी को 135-145 सीटें मिलने जा रही है। वहीं हार्दिक पटेल ने कहा कि काम के आधार पर सरकार बन रही है। पिछले 20 वर्षों में यहां कोई दंगा/आतंकवादी हमला नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि लोग जानते हैं कि बीजेपी उनकी उम्मीदों पर खरी उतरी है। पटेल ने आगे कहा कि कमल पर बटन इसलिए दबाते हैं क्योंकि उनका भविष्य सुरक्षित रहेगा। बीजेपी ने सुशासन के साथ सरकार को चलाया है, और इस भरोसे को मजबूत किया है।  

 

बीजेपी की भारी जीत 

सूरत पश्चिम से भाजपा उम्मीदवार पूर्णेश मोदी ने कहा कि इस बार बीजेपी रिकॉर्ड तोड़ेगी। मोदी ने कहा कि बीजेपी को सबसे अधिक सीटें मिलने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारे सारे प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशियों से भारी अंतर से आगे होंगे। मोदी ने कहा कि बीजेपी की भारी जीत होगी। 

कांग्रेस को क्या मिलेगा जनता का आशीर्वाद?

वहीं कांग्रेस नेता बाबूजी ठाकोर ने कहा कि आज वोटों की गिनती शुरू हो गई है। जनता के आशीर्वाद से हम बहुमत से जीतेंगे। बता दें कि मनसा सीट से इस बार बाबू जी ठाकोर मैदान में हैं।  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन




Source link

Related Articles

Back to top button