Editor’s Pick
चाहे गलवान हो या तवांग, सेना ने शौर्य दिखाया, जितनी तारीफ करें उतनी कम- राजनाथ

राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री
नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चाहे गलवान हो या तवांग, सेना ने अपना शौर्य दिखाया है। जवानों की जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है। FICCI के 95वें वार्षिक सम्मेलन और AGM में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह बयान दिया। उन्होंने इशारों-इशारों में राहुल गांधी को भी नसीहत दे डाली। राजनाथ सिंह ने कहा कि राजनीति सच बोलकर की जाती है, झूठ बोलकर नहीं। झूठ बोलकर लंबे समय तक राजनीति नहीं की जा सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि हर समय राजनीति में किसी की नीयत पर संदेह करना ठीक नहीं।
Latest India News