Editor’s Pick

छह बेटियों का बाप बना दूल्हा:65 साल के बुजुर्ग ने 23 साल लड़की के साथ रचाई शादी, बताई यह दिलचस्प वजह – Unique Wedding In Up 65 Year Old Man Married 23 Year Old Girl In Ayodhya


यूपी में 65 साल के बुजुर्ग ने 23 साल लड़की के साथ रचाई शादी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

विकास खंड मवई के मां कामाख्या धाम मंदिर में रविवार को एक बुजुर्ग ने युवती के साथ शादी रचाई। बुजुर्ग पहले से छह लड़कियों का पिता है। उसका कहना है कि पत्नी के मौत के बाद अकेलापन दूर करने के लिए उसने यह शादी रचाई।

बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के जमीन हुसैना बाद पूरे चौधरी गांव के निवासी बुजुर्ग नकछेद यादव (65) ने रविवार को सिद्धपीठ मां कामाख्या देवी मंदिर में अपने से 42 साल छोटी युवती नंदनी यादव (23) के साथ रविवार को सात फेरे लिए। 

नकछेद यादव के पहले से ही छह पुत्रियां है, जिनका विवाह हो चुका है। सभी अपने ससुराल में अपने पति व बच्चों के संग खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रही हैं। शादी के मौके पर दोनों पक्ष के लोग मौजूद थी, विवाह में लड़की व उसके घरवालों की रजामंदी भी बताई जा रही है।


Source link

Related Articles

Back to top button