चंकी ने कहा कि, ‘ पहले तो मैंने सोचा कि शायद उन्होंने ये पैकेट खरीदे थे, तो मैंने भी उसमें अपना हिस्सा बांट लिया. फिर मुझे ये याद आया कि वो तो सिगरेट पीते ही नहीं है. तो मैं समझा कि वो मेरे पैकेट थे. फिर सनी की इस हरकत पर मुझे काफी ज्यादा गुस्सा आया था और मैं फ्लाइट में ही उनपर चिल्लाया भी. ’