Editor’s Pick

दिल्ली में सर्दी के साथ बढ़ रहा प्रदूषण, कई राज्यों में बारिश के आसार, जानें मौसम का हाल Weather Update of today 27 november delhi cold pollution increasing rain in many states IMD alert winter

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
मौसम की जानकारी

Weather Update: दिसंबर की शुरुआत के साथ मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा। तापमान लुढकने के साथ उत्तर भारत के राज्यों में ठंड बढ़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली सहित उत्तर भारत के राज्यों में आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज रविवार को ठंड रहने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 8  डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही दिल्ली में प्रदूषण में भी सुधार नहीं देखने को मिल रहा है। इसके अलावा दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं। 

मौसम विभाग ने आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना जाताई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों में आज भी प्रदूषण का स्तर बेहद खराब बना हुआ है। दिल्ली के अधिकतर इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI 300 के पार दर्ज किया गया। 

नोएडा में मौसम का हाल

दिल्ली-एनसीआर के इस इलाके में आज रविवार को तापमान में गिरवाट होने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहने की संभावना है। नोएडा में रविवार को वायु प्रदुषण ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में दर्ज किया गया।

दक्षिण के इलाकों में बारिश 

मौसम के मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। वहीं, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, गोवा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश हो सकती है हालांकि, देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन



[ad_2]

Source link

Related Articles

Back to top button