Editor’s Pick
पंकज को आई मौत की झपकी:झांसी-ग्वालियर हाइवे में ट्रक से भिड़ी कार, दो भाइयों की दर्दनाक मौत; जीजा घायल – Car Collided With Truck On Jhansi-gwalior Highway Death Of Two Brothers Brother In Law Injured

इसी कार में सावार में थे तीनों
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झांसी-ग्वालियर हाइवे में शनिवार भोर को चिरुला के पास हादसे में कार सवार दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कार चला रहा उनका जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे चिरूला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों कार से दिल्ली से लौट रहे थे। भोर में चालक को झपकी आ जाने से कार आगे खड़ी ट्रक के पीछे जा भिड़ी।
Source link