Editor’s Pick

पीएम मोदी कल करेंगे मन की बात, प्रसारित होगा 95 वां एपिसोड Mann Ki Baat PM Narednra Modi will do 95th episode will air on Sunday 11 AM

Image Source : INDIA TV
PM Modi का मासिक कार्यक्रम मन की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ करेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी देशवासियों को संबोधित करेंगे। मन की बात का यह 95 वां एपिसोड होगा। बता दें कि, पीएम मोदी महीने के अंतिम रविवार को मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को संबोधित करते हैं।

वहीं मन की बात के 94 वें एपिसोड में देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कई विषयों पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि, देश को विकसित बनाने का लक्ष्य सबके प्रयासों से ही पाया जा सकता है। पिछले एपिसोड में पीएम मोदी ने सौर्य उर्जा पर भी विस्तार से बात की थी। उन्होंने कहा था कि सौर्य उर्जा से देश में काफी बदलाव आ रहा है। 

‘सबके प्रयासों से ही हासिल किया जा सकता है विकसित भारत का लक्ष्य’, मन की बात में बोले PM मोदी

सौर्य उर्जा में पूरी दुनिया अपना भविष देख रही- पीएम मोदी 

मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, छठ पूजा में भगवान सूर्य की पूजा की जाती है और उनका एक वरदान हम सभी को मिला हुआ हुआ है। यह वरदान है- सौर उर्जा। उन्होंने कहा कि, “सौर्य उर्जा आज एक ऐसा विषय है, जिसमें पूरी दुनिया अपना भविष्य देख रही है और भारत के लिए तो सूर्य देव सदियों से उपासना ही नहीं, जीवन पद्धति के भी केंद्र में रह रहे हैं।” उन्होंने कहा कि, भारत आज अपने पारंपरिक अनुभवों को आधुनिक विज्ञान से जोड़ रहा है, तभी, आज हम सौर ऊर्जा से बिजली बनाने वाले सबसे बड़े देशों में शामिल हो गए हैं। सौर ऊर्जा से कैसे हमारे देश के गरीब और मध्यम वर्ग के जीवन में बदलाव आ रहा है, वो भी अध्ययन का विषय है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन




Source link

Related Articles

Back to top button