पीएम मोदी देर रात पहुंचे अहमदाबाद, किया रोड शो, लोगों में दिखा भारी उत्साह, देखें Video

PM Narendra Modi
गुजरात में रिकॉर्ड जीत हासिल करने के बाद गुजरात में बीजेपी की आज सरकार बनने जा रही है। पीएम मोदी कल शनिवार को देर रात अहमदाबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रोड शो किया। अहमदाबाद पहुंचने के बाद जैसे ही उनका काफिला सड़क पर निकला, लोगों उन्हें देखने के लिए सड़क के दोनों किनारों पर खड़े हो गए। पीएम ने सभी का अभिवादन किया। देर रात पीएम मोदी को देखने के लिए लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में लाग मौजूद थे। पीएम मोदी का ‘लेट नाइट’ रोड शो भी काफी हिट रहा।
पीएम मोदी की अगवानी में देर रात बड़ी संख्या में जुटे प्रशंसक
गुजरात में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद आज भूपेंद्र पटेल दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं। उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दस्तक दे रहे हैं जो देर रात अहमदाबाद भी पहुंच गए। पीएम मोदी के देर रात रोड शो की वीडियो सामने आई हैं। उनमें पीएम मोदी भी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते दिख रहे हैं। जहां-जहां से पीएम का काफिला निकला, कई लोग उनके उनकी अगवानी में खड़े दिखे, इस दौरान लोगों ने ‘मोदी मोदी’ नारे भी लगाए।
आज दोपहर होगा शपथग्रहण समारोह
बता दें कि गुजरात में आज दोपहर दो बजे नई सरकार का शपथग्रहण समारोह है। भूपेंद्र पटेल एक बार फिर सीएम पद की शपथ ले रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित बीजेपी के कई मंत्री, मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता शपथग्रहण समारोह का हिस्सा बनेंगे। हालिया चुनाव में बीजेपी ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है। भूपेंद्र पटेल के साथ कई मंत्रियों के भी शपथ लेने की संभावना है।