Editor’s Pick
बिहार के वैशाली में भयानक हादसा, सड़क किनारे खड़े लोगों को ट्रक ने कुचला, 9 की मौत

बिहार के वैशाली में भयानक सड़क हादसा
बिहार के वैशाली में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों में कई लोगों की हालात गंभीर बनी हुई है। महनार हाजीपुर मुख्य मार्ग पर देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव टोला के नजदीक एक अनियंत्रित ट्रक चालक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग भोज खाकर वापस लौट रहे थे।
हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। पुलिस ने कई घायलों को घटना सथल से निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है।