बॉलिंग की वजह से नहीं बल्कि खराब फील्डिंग के चलते वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे अश्विन

0
2

<p style="text-align: justify;"><strong>IND Vs AUS:</strong> ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में सारी नज़रें स्पिनर आर अश्विन पर रहने वाली हैं. अश्विन 1.5 साल के लंबे वक्त के बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं. इस सीरीज की परफॉर्मेंस से तय होगा कि अश्विन वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं. हालांकि दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा का मानना है कि गेंदबाजी नहीं बल्कि खराब फील्डिंग की वजह से अश्विन को वनडे टीम में मौका नहीं दिया जाता है.</p>
<p style="text-align: justify;">अक्षर पटेल की चोट ने अश्विन के लिए वनडे टीम का रास्ता खोला है. 6 साल में अश्विन ने दो वनडे मैच ही खेले हैं. जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अश्विन को दो वनडे खेलने का मौका मिला था. इसके बाद फिर से उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. हालांकि इस दौरान लगातार टेस्ट क्रिकेट में अश्विन भारत के नंबर एक स्पिनर बने रहे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">अमित मिश्रा ने कहा, ”अश्विन हमेशा से ही क्वालिटी बॉलर हैं और वह विकेट लेने की क्षमता रखते हैं. लेकिन वनडे में आपको सिर्फ 10 ओवर गेंदबाजी के लिए नहीं लिया जाता है. 40 ओवर फील्डिंग करने के अलावा आपको बल्लेबाजी भी करनी पड़ती है. अश्विन की गेंदबाजी पर कभी सवाल नहीं था. फील्डिंग ही वो वजह है जिसके चलते अश्विन वनडे के प्लान का हिस्सा नहीं थे. बल्लेबाजी में भी अक्षर और रवींद्र अश्विन पर भारी पड़ते हैं.”</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अश्विन के लिए कड़ी है चुनौती</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि इस सीरीज में अश्विन का मुकाबला वॉशिंगटन सुंदर के साथ भी है. सुंदर को भी ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में मौका दिया गया है. इन दोनों गेंदबाजों के सभी तीनों वनडे में खेलने की उम्मीद जताई जा रही है. दोनों में से जिस भी गेंदबाज का परफॉर्मेंस ज्यादा बेहतर होगा उसे वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलने की संभावना है. &nbsp;हालांकि अक्षर पटेल के फिट होने की स्थिति में टीम इंडिया वर्ल्ड कप टीम में बिना किसी बदलाव के भी उतर सकती है. इस महीने के अंत तक वर्ल्ड कप टीम को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी.</p>

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here