Editor’s Pick
मेरठ के शुगर मिल में लगी आग, टरबाइन फटने से 1 की मौत; 7 झुलसे । Fire broke out in Meerut sugar mill 1 died due to turbine explosion 7 scorched

Breaking News
मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। मिल में अचानक टरबाइन फटने से ये हादसा हुआ है। आग लगने से आसपास की फैक्टरियों में काम कर रहे मजदूरों में भी हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू में जुटी हुई है। टरबाइन फटने से एक की मौत हो गई। इनके अलावा 7 अन्य कर्मचारियों के झुलसने की भी खबर है।
Latest Uttar Pradesh News