Editor’s Pick

यात्रीगण ध्यान दें…संडे को इस लाइन पर नहीं चलेगी मेट्रो, यात्रियों को मिलेगी फ्री बस सेवा

Image Source : FILE PHOTO
दिल्ली मेट्रो

दिल्ली मेट्रो से हर रोज लाखों लोग सफर करते हैं। समय पर गंतव्य तक छोड़ने की प्रतिबद्धता की वजह से लोग मेट्रो से सफर करना पसंद करते हैं। हालांकि, तकनीकी खामियों और मेंटनेंस के चलते जब मेट्रो सेवाएं रोक दी जाती हैं, तो लोगों को दफ्तर से लेकर अन्य जगहों पर आने-जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ज्यादातर छुट्टियों के दिन मेट्रो के मेंटनेंस का काम करती है। इसके साथ ही DMRC मेट्रो सेवाएं रोके जाने की जानकारी पहले ही दे देती है। कल रविवार को दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर सेवाएं प्रभावित रहेंगी। 

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर कल रविवार को मेंटनेंस का काम होना है। ऐसे में कुछ स्टेशनों पर मेट्रो की सेवाएं बाधित रहेंगी। इसकी जानकारी डीएमआरसी (DMRC) ने ट्वीट कर दी है। DMRC ने ट्वीट किया, “द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली पर मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच ट्रैक मेंटेनेंस के चलते मेट्रो परिचालन की सुविधाएं बंद रहेंगी, इसलिए मोती नगर मेट्रो स्टेशन पर सेवाओं के बहाल होने तक बंद रखा जाएगा।”

डीएमआरसी के मुताबिक, रविवार सुबह 7 बजे तक रमेश नगर से कीर्ति नगर सेक्शन तक मेट्रो ट्रैक के मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। जिस वजह से इन रूट्स पर सेवाएं निलंबित रहेंगी। मोती नगर मेट्रो स्‍टेशन बंद होने के चलते रमेश नगर से कीर्ति नगर के लिए कनेक्टिविटी के लिए फ्री फीडर बस सेवा दी जाएगी, जिसका यात्री लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा मेट्रो की अन्य लाइन पर यात्री सुविधाएं पहले की तरह जारी रहेंगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन




Source link

Related Articles

Back to top button