Editor’s Pick

रोजगार मेले में पीएम मोदी ने बांटे 71,000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र, जम्मू-कश्मीर के युवाओं ने बताया ऐतिहासिक पल

Image Source : फाइल फोटो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जम्मू-कश्मीर: युवाओं को राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान रोजगार मेला के तहत मंगलवार को 71,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपें। रोजगार मेला के तहत दूसरे चरण में जम्मू-कश्मीर में 700 से अधिक युवाओं को रोजगार मिला। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर के युवाओं ने खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री को शुक्रिया बोला। 

जम्मू-कश्मीर के युवाओं ने पीएम मोदी का जताया आभार

इंडिया टीवी से बातचीत के दौरान कश्मीरी युवाओं ने कहा, ”यह लम्हा हमारी जिंदगी का सबसे ऐतिहासिक और खुशी का है। आज से हमारी जिंदगी की नई शुरुआत होने जा रही है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हैं। और यह सिर्फ पीएम मोदी की वजह से हुआ है। प्रधानमंत्री युवाओं के लिए काम कर रहे हैं, खास कर जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिए वो चिंतित हैं।” युवाओं ने यह भी कहा कि इससे पहले किसी भी प्रधानमंत्री ने ऐसा यहां के युवाओं को सहयोग नहीं किया। पीएम मोदी के इस प्रयास से यहां के जो युवा भटक गये हैं वो सही रास्ते पर आ जाएंगे। इससे हमारे यहां भी शांति होगी, लोग खुशी-खुशी जीवन जीएंगे। 

नियुक्ति पत्र सौंपने का यह सिलसिला जारी रहेगा: PM

वहीं इस इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले एक महीने से इसी प्रकार के अभियान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासित राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में भी चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ”डबल इंजन की सरकारों के होने के यही फायदे हैं। युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने का यह सिलसिला जारी रहेगा।” 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन




Source link

Related Articles

Back to top button