Editor’s Pick
सत्येंद्र जैन की कोर्ट में सुनवाई खत्म, फैसला सुरक्षित, कल दोपहर 3 बजे आएगा आदेश

सत्येंद्र जैन
दिल्ली: राउज़ एवेन्यू कोर्ट में सत्येंद्र जैन मामले की सुनवाई ख़त्म हो गई है। कल दोपहर 3 बजे आदेश आएगा। ऑर्डर रिज़र्व रखा गया है। सत्येंद्र जैन को जेल में खाने से जुड़े मामले में आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। जेल के अधिकारी रिपोर्ट्स के साथ कोर्ट पहुंचे थे। सत्येंद्र जैन की ओर से वकील राहुल मेहरा ने दलीलें दीं। उन्होंने कहा था कि कोई नाश्ता नहीं कर सकता, इसे लेकर कोई नियम नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि जब तक जान को खतरा न हो, धार्मिक उपवास की भी इजाजत है।
(खबर अपडेट हो रही है)