Editor’s Pick

सौराष्ट्र-कच्छ की 54 सीटों पर बीजेपी भारी, कांग्रेस कैसे हारी? Gujarat-vidhan-sabha-chunav-assembly-eleciton-2022-exit-polls-live-udpates Saurashtra-Kutch Seats

[ad_1]

Image Source : PTI
सौराष्ट्र-कच्छ की 54 सीटों पर बीजेपी भारी

सौराष्ट्र-कच्छ की 54 सीटों पर जिस तरह के रुझान सामने आ रहे हैं, उससे साफ है कि इस बार सौराष्ट्र-कच्छ की ज्यादातर विधानसभा सीटों पर बीजेपी अपना भगवा झंडा लहराएगी। हालांकि, 2017 के विधानसभा चुनाव में इस रीजन से कांग्रेस आगे थी। सौराष्ट्र-कच्छ की 54 सीटों में से कांग्रेस को 2017 में 30 और भाजपा को 23 सीटें मिली थीं। लेकिन, इस बार आम आदमी पार्टी ने मैदान में कूद कर सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस पार्टी को पहुंचाया, जिसका सीधा फायदा बीजेपी को मिला। 

सौराष्ट्र-कच्छ की 54 सीटों पर किसको क्या मिला








सौराष्ट्र-कच्छ वोट शेयर
बीजेपी 49%
कांग्रेस 40%
AAP 9%
अन्य 2%

सौराष्ट्र-कच्छ की 54 सीटों पर कौन कितना आगे








पार्टी इतनी सीटों पर आगे
बीजेपी 33-37
कांग्रेस 15-19
AAP 1-3
अन्य 0-0

2017 विधानसभा चुनाव में क्या हुआ था?

2017 के विधानसभा चुनाव में सौराष्ट्र-कच्छ के 12 जिलों की 54 सीटों के परिणाम देखें तो कांग्रेस को 30 सीटों पर जीत मिली थी। जबकि, बीजेपी को 23 सीटों पर जीत मिली थी। अन्य के खाते में यहां से एक सीट आई थी। सौराष्ट्र के मतदाता गुजरात के अन्य क्षेत्रों की तरह वोट नहीं करते। यहां जातिय समीकरण हर मुद्दे पर भारी रहता है। सौराष्ट्र में ओबीसी लगभग 40 फीसदी हैं, कांग्रेस ने 2017 के चुनाव में इन्हें ही साध कर 30 सीटें जीतने का कमाल किया था।

गुजरात की सभी विधानसभा सीटों से जुड़े अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन



[ad_2]

Source link

Related Articles

Back to top button