10 Terrorists Killed By Security Forces In Pakistan Balochistan – Pakistan: बलूचिस्तान में सुरक्षाबलों ने 10 आतंकियों को मार गिराया, आतंकी ठिकाने को खाली कराने के दौरान मुठभेड़

[ad_1]
पाकिस्तानी सेना (सांकेतिक तस्वीर)।
– फोटो : Social Media
ख़बर सुनें
विस्तार
सुरक्षाबलों ने मंगलवार को पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में मुठभेड़ के दौरान 10 संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया। सेना के मीडिया विंग ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के अनुसार, बलूचिस्तान प्रांत के होशब इलाके में खुफिया जानकारी के आधार पर एक आतंकवादी ठिकाने को खाली करने के लिए सुरक्षाबलों ने एक ऑपरेशन चलाया था, इसी ऑपरेशन के दौरान ये आतंकवादी मारे गए।
मारे गए आतंकवादियों पर सुरक्षाबलों और नागरिकों पर सशस्त्र हमला करने और ग्वादर-हशब (एम-8) रोड पर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) प्लांट करने के आरोप थे। आईएसपीआर ने कहा कि चूंकि सुरक्षाबल 12-14 आतंकवादियों के ठिकानों की पहचान करने के बाद उसे खाली कराने की प्रक्रिया में थे, लेकिन आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। दोनों के बीच भारी गोलीबारी के दौरान 10 आतंकवादी मारे गए, जबकि एक आतंकवादी को घायल हालत पकड़ लिया गया है और दो आतंकवादी भागने में सफल रहे।
बयान में यह नहीं बताया गया कि मारे गए आतंकवादी किस संगठन से जुड़े थे। बता दें कि पिछले शनिवार को सेना की मीडिया शाखा ने घोषणा की थी कि उसने प्रांत के कोहलू क्षेत्र में प्रतिबंधित विद्रोही बलूच रिपब्लिकन आर्मी (बीआरए) से जुड़े नौ आतंकवादियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने तीन घायल आतंकियों को भी गिरफ्तार किया था।
होशब हाल के हफ्तों में सुरक्षाबलों द्वारा आतंकवादियों की सफाई के लिए चलाए जा रहे अभियान का केंद्र बिंदु रहा है। पिछले हफ्ते सुरक्षाबलों ने होशब के बालोर इलाके में एक प्रतिबंधित संगठन के दो आतंकियों को अलग-अलग जगहों पर मार गिराया था। 20 नवंबर को पाकिस्तानी सेना ने इसी इलाके में दो आतंकियों को मार गिराया था।
[ad_2]
Source link