26 Residential-four Commercial Buildings In His Name, Yet ‘carless’ Is The Richest Candidate Of Mcd – Mcd Election 2022: 26 रिहायशी-चार कॉमर्शियल बिल्डिंग इनके नाम, फिर भी ‘बे-कार’ हैं Mcd के सबसे अमीर उम्मीदवार

[ad_1]
दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
दिल्ली नगर निगम (MCD) में 4 दिसंबर को सभी 250 सीटों पर चुनाव होने हैं। इस बार यहां कुल 1,349 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों ने अपने-अपने शपथ पत्र भी दिए हैं। इसके मुताबिक, चुनाव लड़ रहे लोगों में भाजपा के रामदेव शर्मा सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। शर्मा के पास 66 करोड़ की सम्पत्ति है। शर्मा 79-बल्लीमारान से चुनाव लड़ रहे हैं।
चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में रामदेव शर्मा ने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है। इसके मुताबिक उनके पास राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में 26 आवासीय भवन हैं जिनमें अपार्टमेंट और हवेलियां भी शामिल हैं। आइए जानते हैं कि रामदेव ने हलफनामे में क्या-क्या बताया है?
66 करोड़ की सम्पत्ति के साथ सबसे अमीर उम्मीदवार
रामदेव शर्मा के पास 11 करोड़ से ज्यादा की चल संपत्ति है। उनके पास 55 करोड़ से ज्यादा अचल संपत्ति भी उनके पास है। इस तरह कुल 66 करोड़ 90 लाख से ज्यादा संपत्ति शर्मा के पास है। 2020-21 में इनके द्वारा 55 लाख से ज्यादा का आयकर रिटर्न दाखिल किया गया है।
पत्नी के पास सिर्फ पांच हजार की नकदी
हलफनामे में रामदेव ने बताया है कि उन्होंने आठ करोड़ से ज्यादा लोन या एडवांस के रूप में दे रखे हैं। वहीं, उनकी पत्नी निशा शर्मा ने तीन करोड़ रुपए लोन या एडवांस के रूप में दिए हैं। नकदी के रूप में रामदेव के पास दो लाख 90 हजार रुपए जबकि पत्नी के पास पांच हजार रुपए हैं। भाजपा प्रत्याशी के अलग-अलग बैंकों में चार अकाउंट हैं जबकि पत्नी का एक ही बैंक अकाउंट है। इस हलफनामे के मुताबिक रामदेव के पास करीब दो लाख 93 हजार का सोना है जबकि पत्नी के पास 31 लाख से ज्यादा का सोना है।
पत्नी के नाम हैं ज्यादा बिल्डिंग्स
राम देव शर्मा के नाम दिल्ली के चांदनी चौक में तीन करोड़ से ज्यादा कीमत की चार कामर्शियल बिल्डिंग्स हैं। वहीं, पत्नी निशा के नाम चांदनी चौक में ही 83 लाख से ज्यादा की कीमत की एक कामर्शियल बिल्डिंग है। इसके अलावा रामदेव के पास दिल्ली के कई इलाकों में 24 करोड़ से ज्यादा कीमत के 12 आवासीय भवन हैं जबकि पत्नी के नाम दिल्ली में ही 26 करोड़ से ज्यादा की कीमत के 14 आवासीय भवन हैं।
करोड़ों की सम्पत्ति पर नहीं है कोई गाड़ी
हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक़ करोड़ों की सम्पत्ति के मालिक रामदेव व उनकी पत्नी दोनों के नाम कोई भी गाड़ी नहीं है। भाजपा प्रत्याशी रामदेव आठवीं पास हैं। उन्होंने आठ करोड़ रुपए लोन भी ले रखे हैं जबकि उनकी पत्नी के नाम 24 लाख का लोन है।
विस्तार
दिल्ली नगर निगम (MCD) में 4 दिसंबर को सभी 250 सीटों पर चुनाव होने हैं। इस बार यहां कुल 1,349 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों ने अपने-अपने शपथ पत्र भी दिए हैं। इसके मुताबिक, चुनाव लड़ रहे लोगों में भाजपा के रामदेव शर्मा सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। शर्मा के पास 66 करोड़ की सम्पत्ति है। शर्मा 79-बल्लीमारान से चुनाव लड़ रहे हैं।
चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में रामदेव शर्मा ने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है। इसके मुताबिक उनके पास राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में 26 आवासीय भवन हैं जिनमें अपार्टमेंट और हवेलियां भी शामिल हैं। आइए जानते हैं कि रामदेव ने हलफनामे में क्या-क्या बताया है?
[ad_2]
Source link