Viral Video: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA का स्पेसएक्स क्रू- 6 अपने चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर छह महीने बाद सोमवार को धरती पर उतर आया है. छह महीने तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर रहने के बाद ‘स्पेस एक्स’ कैप्सूल फ्लोरिडा तट से दूर अटलांटिक सागर में पैराशूट से उतरा. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, देर रात करीब 12.05 से 12.17 के बीच (स्थानीय समयानुसार) अंतरिक्ष यात्रियों का दल उतरा है.
रिपोर्ट के अनुसार, नासा और स्पेसएक्स द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे क्रू-6 मिशन के सदस्य अंतरिक्ष यात्री रविवार को सुबह 7:05 बजे ईटी पर अंतरिक्ष स्टेशन से रवाना हुए थे. रिपोर्ट के अनुसार, जब यह क्रू अंतरिक्ष से पृथ्वी की कक्षा में लौट रहा था तब भयंकर गड़गड़ाहट की आवाज हो रही थी, जिससे लोग दहशत में आ गए. हालांकि कुछ लोगों ने इस नज़ारे का जमकर लुफ्त उठाया और अंतरिक्ष यात्रियों के धरती पर उतरने का यह नजारा लाइव देखा.
Welcome back, #Crew6! 🪂
Four members aboard the @SpaceX Dragon Endeavour spacecraft splashed down off the coast of Florida at 12:17am ET on Monday, Sept. 4, completing their 186-day mission aboard the space station. https://t.co/7OTJApiTBU pic.twitter.com/GsIgBfLs7m
— International Space Station (@Space_Station) September 4, 2023
स्पेस स्टेशन ने वीडियो किया जारी
रिपोर्ट के अनुसार, नासा के अंतरिक्ष यात्री स्टीफन बोवेन और वॉरेन ‘वुडी’ होबर्ग, रूस के आंद्रेई फेदयेव और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के सुल्तान अल-नेयादी इस अंतरिक्ष अभियान को पूरा करने के बाद धरती पर लौटे हैं. इसको लेकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ने एक वीडियो भी जारी किया है. गौरतलब है कि सुल्तान अल-नेयादी अरब के पहले व्यक्ति हैं, जो ऑर्बिट में अपना समय बिताकर लौटे हैं.
अन्य यात्रियों को भेजा जा चुका है
बता दें कि ‘स्पेस एक्स’ ने एक सप्ताह पहले इन अंतरिक्ष यात्रियों की जगह लेने वाले अन्य यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजा था. इसके साथ ही इस महीने के अंत में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के क्रू में एक और बदलाव होगा, जिसके तहत दो रूसी और एक अमेरिकी वैज्ञानिक धरती पर लौटेंगे, जो पूरे साल अंतरिक्ष स्टेशन पर रहे हैं. नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने कहा कि स्टीफन बोवेन, वुडी होबर्ग, सुल्तान अलनेयादी और एंड्री फेडयेव ने अपने मिशन के दौरान 78,875,292 मील की यात्रा की है और अंतरिक्ष स्टेशन पर 184 दिन बिताए है. इस दल ने पृथ्वी के चारों ओर 2,976 परिक्रमाएं पूरी कीं.
क्या है इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन?
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) एक तरह की अनोखी विज्ञान प्रयोगशाला (Laboratory) है, जिसमें वैज्ञानिक जाते हैं और शोध करने के साथ अपना समय बिताते हैं. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पूरी तरह से एक घर की तरह होता है. बता दें कि अंतरिक्ष स्टेशन की डिजाइन और इसके इस्तेमाल को आसान बनाने के लिए कई देशों ने मिलकर काम किया है.
ये भी पढ़ें: Chinese Spy in US: अमेरिका में घुसपैठ के लिए चीन की नई चाल, टूरिस्ट का भेष बनाकर भेजे जासूस