Editor’s Pick

695 Movie:अरुण गोविल फिर घर घर पहुंचाएंगे राम कथा, इन तीनों तारीखों को जोड़कर मिला फिल्म का नाम ‘695’ – Arun Govil To Star In Upcoming Movie 695 Based On Ram Janambhoomi Daler Mehndi Record Motivational Song

[ad_1]

अयोध्या के राम जन्मभूमि का मुद्दा भारत के इतिहास के सबसे विवादित मुद्दों में से एक रहा है। अब यह मुद्दा सुलझ गया है और राम मंदिर साल 2024 तक बन कर तैयार हो जायगा। ऐसे में मंदिर से जुड़े इतिहास को लेकर एक फिल्म आ रही है जिसका नाम है ‘695’। फिल्म की प्रमुख भूमिका में कौन हैं? फिल्म का नाम 695 क्यों हैं और फिल्म कब रिलीज होगी? ऐसे कई सवाल आपके दिमाग में होंगे। इन सारे सवालों के जवाब जानने के लिए पढ़िए पूरा लेख..

Heeramandi: ‘हीरामंडी’ के लिए पानी की तरह पैसा बहा रहे भंसाली, तैयार हो रहा डेढ़ लाख स्क्वायर फीट का सेट

 



अरुण गोविल दिखेंगे प्रमुख भूमिका में

दूरदर्शन के चर्चित धारावाहिक ‘रामायण’ में राम की भूमिका से प्रसिद्धि पाने वाले अभिनेता अरुण गोविल एक बार फिर भगवान राम से जुड़ी इस फिल्म में नजर आएंगे। पिछले दिनों उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया। इस ट्वीट के जरिए उन्होंने बताया कि वह जल्द ही राम जन्मभूमि के संघर्षों पर बनी फिल्म ‘695’ में देखने को मिलेंगे। उनकी तस्वीर देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह फिल्म में किसी ऋषि की भूमिका में देखने को मिलेंगे। फिल्म में अरुण गोविल के अलावा अशोक समर्थ, मुकेश तिवारी, गोविंद नामदेव, अखिलेंद्र मिश्रा और गजेंद्र चौहान जैसे कई और अभिनेता भी हैं।

OMG 2: तो क्या थिएटर में नहीं रिलीज होगी अक्षय कुमार की ओएमजी 2? फिल्म की रिलीज पर मेकर्स ने लिया यह फैसला


राम मंदिर निर्माण से पहले आएगी फिल्म

जैसा कि हम सब जानते हैं कि राम मंदिर 2023 के अंत या 2024 के शुरुआती महीनों में बन कर पूरा हो जाएगा। फिल्म 695 बनाने वालों की मानें तो ये फिल्म 4-5 महीनें में बन कर तैयार हो जाएगी। इसी साल के अंत तक इस फिल्म को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी हैं। फिल्म को राम की नगरी अयोध्या में लॉन्च किया गया। इस दौरान वहां फिल्म के लेखक श्याम चावला, निर्देशक योगेश भारद्वाज और अभिनेता अरुण गोविल सहित मंदिर परिसर से जुड़े कई और लोग मौजूद थे।

Alia Bhatt: पति रणबीर को लेकर आलिया का बड़ा खुलासा, बोलीं- इस वजह से राहा के लिए पोजेसिव हैं एक्टर


राम जन्मभूमि से जुड़ी फिल्म की कहानी 

फिल्म ‘695’ के निर्माताओं के अनुसार यह एक वास्तविक जीवन पर आधारित ड्रामा फिल्म है। जिसमें राम मंदिर के 500 वर्षों के संघर्ष के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया है। इस फिल्म में अरुण गोविल एक ऐसे साधु की भूमिका में देखने को मिलेंगे जिसने अपना पूरा जीवन राम और राम मंदिर के बनने का इंतजार ने बिता दिया। यह साधु शांति के मार्ग पर चल कर मंदिर निर्माण चाहता है।

Fireflies Trailer: फैंटेसी ड्रामा सीरीज फायरफ्लाइज का ट्रेलर रिलीज, जी5 पर इस दिन होगी रिलीज


फिल्म के नाम का रहस्य

हाल ही में अरुण गोविल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से फिल्म और फिल्म के नाम का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद से ही लोगों में एक चीज को लेकर बहुत जिज्ञासा है कि फिल्म का नाम ‘695’ क्यों रखा गया है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि क्या है इस नाम के पीछे की वजह? दरअसल यह फिल्म राम जन्मभूमि के तीन विवादों पर आधारित है। पहला जब 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा तोड़ा गया। दूसरा जब 9 नवंबर 2019 को राम जन्मभूमि के पक्ष में सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आया, और तीसरा जब 5 अगस्त को 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर का शिलान्यास किया। तो इन्हीं तीन तारीखों को मिलाकर फिल्म का नाम 695 रखा गया है।

Priyanka Chopra: ‘सिटाडेल’ प्रीमियर में निक के लिए उमड़ा प्रियंका का प्यार, तारीफ में देसी गर्ल ने पढ़े कसीदे


[ad_2]

Source link

Related Articles

Back to top button