Aam Aadmi Party Mla Gulab Singh Assault Case – टिकट बेचने का आरोप: आप विधायक के साथ हुई मारपीट, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे थे गुलाब सिंह

वायरल वीडियो में आप विधायक के साथ मारपीट करते लोग
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
मटियाला से आम आदमी पार्टी के विधायक से मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि विधायक गोला ताजपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे थे। जहां पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाकर उनके साथ मारपीट की गई। विधायक ने छावला थाने में मारपीट की शिकायत दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘क्या कोई सोच सकता है कि जिस आप पार्टी का निर्माण भ्रष्टाचार के खिलाफ हुआ हो और वो पार्टी व उसका मुखिया अरविंद केजरीवाल बस आठ साल में ही भ्रष्टाचार में इतने डूब जाएंगे की अपने कार्यकर्ताओं से भी टिकट के नाम पर वसूली करेंगे। विधायक की पिटाई आप के भ्रष्टाचार का जीता जागता सबूत है।
भाजपा सांसद ने लिखा, ‘भ्रष्टाचार में इतने डूब चुके हैं कि उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को भी टिकट का लालच देकर लूटने से नहीं छोड़ा। आप विधायक गुलाब सिंह की आप कार्यकताओं ने पिटाई कर दी क्योंकि विधायक ने पैसे लेकर टिकट बेच दी।