Aaradhya Bachchan Aishwarya Rai Bachchan Trolled For Her Outfit And Hairstyle In Ambani Family Ganpati Mahotsav | Aaradhya Bachchan Trolled: अंबानी के घर मैचिंग सूट पहनकर पहुंचीं मां ऐश्वर्या राय और बेटी, यूजर्स बोले

0
14

Aaradhya Bachchan Trolled: अंबानी परिवार (Ambani Family) के गणपति उत्सव में कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से लेकर कियारा आडवाणी (Kiara Advani) तक कई सेलेब्स ने शिरकत की थी. इन सेलेब्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ट्रेडिशनल आउटफिट में सभी सितारे बेहद खूबसूरत लग रहे थे. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) भी बेटी आराध्या (Aaradhya Bachchan) के साथ फंक्शन में पहुंची थीं. दोनों मां-बेटी ने एक जैसा सूट पहना था. हर बार की तरह आराध्या इस बार भी अपने हेयरस्टाइल को लेकर ट्रोल हो रही हैं. उनकी फंक्शन की वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वह पैपराजी के लिए पोज देती नजर आ रही हैं.

ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन इस बार अनारकली में नहीं नजर आईं थीं. बल्कि उन्होंने इस बार सिंपल का सलवार-सूट चुना था. ऐश्वर्या और आराध्या दोनों ही पंजाबी लुक में नजर आ रही थीं. ऐश्वर्या ने जहां ब्लू टोन्ड सलवार सूट पहना था. वहीं सेम आराध्या ने येल्लो कलर का पहना था. दोनों का लुक भी एक हम सेम था. दोनों ने ही सूट के साथ मोजरी पहनी थी.

आराध्या हुईं ट्रोल
वीडियो में आराध्या का हेयरस्टाइल हर बार की तरह एकदम सेम लग रहा है. उन्होंने बैंग्स बनाए हुए थे. उनके वायरल हो रहे वीडियो पर यूजर्स ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मुझे मरने से पहले आराध्या का फोरहेड देखना है. वहीं दूसरे ने लिखा- लगता है इनको लोहड़ी का इनविटेशन मिल गया था गलती से. वहीं एक ने लिखा- प्लीज इनका हेयरकट चेंज करवा दो.

ये पहली बार नहीं है जब ऐश्वर्या और आराध्या ट्रोल हुई हों. जब भी दोनों कहीं स्पॉट होती हैं तो लोगों के कमेंट का सामना करना पड़ता है. कभी हेयरस्टाइल की वजह से तो कभी ऐश्वर्या के हमेशा आराध्या का हाथ पकड़कर चलने की वजह से.

वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन आखिरी बार पोन्नियन सेल्वन 2 में नजर आईं थीं. इस फिल्म में उनके साथ  विक्रम, सोबिता धुलिपाला, तृषा कृष्णन अहम किरदार निभाती नजर आईं थीं. मणिरत्नन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था.

ये भी पढ़ें: Gadar 2 पर किस राज्य ने की पैसों की बारिश? किस स्टेट में Sunny Deol की फिल्म ने की बंपर कमाई? जानें राज्यवार कलेक्शन के आंकड़े

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here