Achint Kaur Unknown Facts: टीवी की दुनिया की दमदार फीमेल विलेन की बात हो और अचिंत कौर का जिक्र न हो, ऐसा होना तो नामुमकिन है. 5 सितंबर 1970 के दिन उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मी अचिंत कौर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको अचिंत की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
‘बात बनाकर’ शुरू किया था करियर
अचिंत कौर के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1994 के दौरान सीरियल बनेगी अपनी बात से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद 1995 में वह सीरियल स्वाभिमान में नजर आईं और घर-घर में अपनी पहचान बना ली. बता दें कि अचिंत कौर पिया का घर, विरुद्ध, झांसी की रानी और जमाई राजा आदि सीरियल्स में भी अपने अभिनय का जादू दिखा चुकी हैं.
पार्वती और तुलसी की नाम में किया था दम
अचिंत कौर ने कहानी घर घर की सीरियल में पल्लवी का किरदार निभाया था, जबकि वह क्योंकि सास भी कभी बहू थी में मंदिरा के रोल में नजर आई थीं. इन दोनों ने सीरियल में अचिंत ने अपने नेगेटिव किरदारों से इस कदर धमाल मचाया था कि उन्होंने तुलसी यानी स्मृति ईरानी और पार्वती यानी साक्षी तंवर की नाम में दम कर दिया था. बता दें कि अचिंत ने कई सीरियल्स में नेगेटिव किरदार निभाए और घर-घर में अपनी पहचान बना ली. अचिंत कौर ने बड़े पर्दे पर भी अपना दमखम दिखाया है. वह ओम जय जगदीश, जूली, कॉर्पोरेट, अनामिका, गुजारिश, हॉन्टेड- 3डी, हीरोइन, 2 स्टेट्स, गुड्डू रंगीला, कलंक और द ताशकंद फाइल्स आदि फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
16 साल लिव इन में रहने के बाद किया था ब्रेकअप
बता दें कि अचिंत जब महज 18 साल की थीं, उस वक्त उनकी शादी हो गई थी. हालांकि, कुछ साल बाद उनका तलाक हो गया. जब अचिंत का तलाक हुआ, उस वक्त उनका बेटा पांच-छह साल का था. पति से अलग होने के बाद अचिंत कौर 16 साल तक एक्टर मोहन कपूर के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहीं. साल 2015 के दौरान उनका ब्रेकअप हो गया.