Afghanistan Head Coach Jonathan Trott Says We Were Never Communicated Of Exact Equation Of Net Run Rate In Match Against Sri Lanka Asia Cup 2023

0
2

Afghanistan vs Sri Lanka, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में ग्रुप स्टेज के आखिरी लीग मुकाबले का अंत काफी नाटकीय अंदाज में देखने को मिला. अफगानिस्तान की टीम को इस मैच में 2 रनों की करीबी हार का सामना श्रीलंका के खिलाफ करना पड़ा और वह सुपर-4 में पहुंचने से चूक गई. अफगानिस्तान टीम के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट ने मुकाबले में हार के बाद नेट रनरेट की कैलकुलेशन को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि उन्हें इस बारे में पूरी जानकारी नहीं दी गई थी.

अफगानिस्तान टीम को सुपर-4 में पहुंचने के लिए श्रीलंका के खिलाफ मैच में मिले लक्ष्य को 37.1 ओवरों में हासिल करना था. अफगान टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 37वें ओवर के खत्म होने पर 8 विकेट के नुकसान पर 289 रन था. इसके बाद अगले ओवर की पहली गेंद पर उन्हें 3 रनों की दरकार थी, 37.1 ओवर की पहली ही गेंद पर मुजीब उर रहमान पवेलियन लौट गए. अफगानिस्तान टीम को लगा कि उनका सुपर-4 में पहुंचने का सपना टूट चुका है.

वहीं नेट रनरेट की कैलकुलेशन के हिसाब यदि अफगानिस्तान की टीम 37.2 ओवर में 293, या 37.3 ओवर में 294 या फिर 37.5 ओवर में 295 रन भी बना देती तब भी वो सुपर-4 में पहुंच सकती थी. हालांकि टीम 289 के स्कोर पर ही सिमट गई और उन्हें 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

हमें क्वालिफाई करने से जुड़े सारे समीकरण नहीं बताए गए

अफगानिस्तान टीम के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट ने नेट रनरेट के सभी समीकरण को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ 37.1 ओवरों तक के बारे में बताया गया था. इसके बाद की कैलकुलेशन के बारे में हमें ऑफिशियल्स ने सारे समीकरण नहीं बताए थे. हमें सिर्फ यह बताया गया कि 37.1 ओवरों में मैच जीतना है. हमें यह जानकारी नहीं दी गई कि हम 38.1 ओवरों तक 297 रन बनाकर भी सुपर-4 में पहुंच सकते हैं.

 

यह भी पढ़ें…

Australia World Cup Squad: ऑस्ट्रेलिया ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए किया 15 सदस्यीय टीम का एलान, इस ‘भारतीय’ को नहीं मिली जगह

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here