Akshay Kumar Film Welcome To The Jungle Controversy Welcome 3 Shooting Stopped FWICE Send Notice To Producer Firoz Nadiadwala For Non Payment Of Dues

0
3

Welcome 3 Controversy: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी पॉपुलर फ्रेंचाइजी ‘वेलकम’ के साथ वापस लौट आए हैं. हाल ही में ‘वेलकम टू दी जंगल’ का टीजर जारी किया, जिसे दर्शकों की तरफ से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स  मिला.लेकिन इसी बीच फिल्म को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ गया है.

फिल्म के निर्माता पर लगे गंभीर आरोप
दरअसल, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने फिल्म के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला पर गंभीर आरोप लगाया है. फिरोज पर आरोप है कि उन्होंने इस फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों में काम करने वाले वर्कर्स का अभी तक पेमेंट नहीं किया है. इन वर्कर्स में तमाम तकनीशियन और कलाकार शामिल हैं, जिनका भुगतान नहीं हुआ है. 


FWICE ने की शूटिंग रोकने की अपील
फेडरेशन के मुताबिक, वर्कर्स को पेमेंट देने के लिए नाडियाडवाला ने करीब 4 करोड़ रुपये की बात की थी. लेकिन फिर बाद में उन्होंने इसे घटाकर 2 करोड़ रुपये कर दिया था. वहीं जब वर्कर्स चेक को बैंक में लेकर गए, तो चेक बाउंस हो गया. ऐसे में फेडरेशन ने कहा कि जब तक पेमेंट नहीं होती, फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं होने देंगे. बता दें कि यह पूरा मामला साल 2015 में आई ‘वेलकम 2’ के दौरान का है.

इस दिन होगी रिलीज
वहीं ‘वेलकम टू द जंगल’ की बात करें तो इस मल्टीस्टारर फिल्म के जरिए पहली बार बड़े पर्दे पर 24 सितारे एक साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म के प्रोमो में अक्षय कुमार, दिशा पटानी, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, अरशद वारसी, जैकलीन फर्नांडीज, परेश रावल, जॉनी लीवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा जैसे कलाकार नजर आए. फिल्म को अहमद खान डायरेक्ट करेंगे, जो अगले साल 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: Kareena Kapoor के बड़े बेटे तैमूर के नाम पर खूब हुआ था विवाद, एक्ट्रेस ने अब सालों बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैं सदमे में चली गई थी ‘

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here