Akshay Kumar Visited Mahakal On His Birthday Attended Bhasma Aarti With Son Aarav And Cricketer Shikhar Dhawan Ann

0
3

Akshay kumar In Mahakal: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) शनिवार सुबह भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंचे. आज वह अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं और महाकाल के दर्शन करके उन्होंने इसे और खास बनाया है. अक्षय अपने परिवार के साथ भगवान महाकालेश्वर के दरबार में शनिवार सुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए. उन्होंने क्रिकेटर शिखर धवन के साथ भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल होकर भारतीय टीम की जीत और देश की उन्नति व तरक्की के लिए प्रार्थना की. 

अक्षय ने भगवान महाकाल के दरबार में सबसे आगे बैठकर भस्म आरती में भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. क्रिकेटर शिखर धवन ने भी भस्म आरती में शामिल होकर भारतीय टीम की जीत की प्रार्थना की. अक्षय कुमार ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि उन्होंने देश की तरक्की और उन्नति की प्रार्थना की है. जब उनसे क्रिकेट के वर्ल्डकप को लेकर प्रश्न पूछा गया तो अक्षय कुमार ने कहा कि भगवान महाकाल के लिए वर्ल्ड कप बहुत छोटी चीज है. उनसे देश की तरक्की उन्नति और सब की खुशहाली को लेकर कामना की गई है. क्रिकेटर शिखर धवन ने भी अक्षय कुमार के साथ भस्म आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल की आराधना की.

पहले भी भगवान महाकाल के दरबार में शीश नवा चुके हैं

अक्षय कुमार फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में पहले भी भगवान महाकाल के दरबार में आ चुके हैं. उन्होंने पहले भी भगवान महाकाल के दरबार में शीश नवाया. शनिवार को अक्षय कुमार के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचने की खबर मंदिर समिति के अलावा किसी के पास नहीं थी. हालांकि जब वे महाकाल के दरबार में पहुंचे तो उन्हें देखकर श्रद्धालु भी काफी खुश हो गए. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय आखिरी बार फिल्म ओएमजी 2 में नजर आए थे. इस फिल्म की शूटिंग उज्जैन में भी हुई है. फिल्म को काफी पसंद किया गया है. अक्षय की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. रिपोर्ट्स की माने तो अक्षय आज भी अपनी किसी फिल्म की अनाउंसमेंट करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Collection Day 29: शाहरुख खान ने निकाली सनी देओल की हवा, ‘जवान’ के रिलीज होती ही ओंधे मुंह गिरी ‘गदर 2’

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here