Alia Bhatt Birthday Wishes For Dada Mahesh Bhatt Actress Shares Throwback Photo On Filmaker 75th Birthday

0
2

Alia Birthday Wish for Mahesh Bhatt: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर मेहश भट्ट ने बीते दिन अपना 75वां जन्मदिन मनाया. अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर भट्ट का हिंदी सिनेमा में बहुत बड़ा योगदान रहा है. चार दशकों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे मेहश भट्ट ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. 

वहीं उनके जन्मदिन के खास मौके पर उनकी लाडली और बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने पापा को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं.

आलिया ने इस खास अंदाज में किया बर्थडे विश 
पहली फोटो आलिया के बचपन की हैं, जिसमें वह अपने पापा के गोद में बैठी हुई नजर आ रही हैं. वहीं दूसरे फोटो में वह पापा के साथ सेल्फी ले रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा कि ”चांद पर फिर से वापसी, लव यू पापा, आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, आप बेहद बुद्धिमान शख्स हो।’


बता दें कि साल 2020 में आई फिल्म ‘सड़क 2’ में आलिया भट्ट ने पहली बार अपने पिता महेश भट्ट के साथ काम किया था. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी, जिसमें आलिया के अलावा संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर भी अहम भूमिका में थे. 

सोनी राजदान और पूजा भट्ट
आलिया के अलावा महेश भट्ट की दूसरी पत्नी सोनी राजदान ने भी अपने पति की अनसीन तस्वीरें शेयर कर उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं. इन्हीं तस्वीरों को पूजा भट्ट ने अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर अपने पापा को बर्थडे विश किया है. 


महेश भट्ट ने दी हैं सुपरहिट फिल्में
वहीं महेश भट्ट के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने ‘आशिकी’, ‘अर्थ’, ‘सारांश’, ‘डैडी’, ‘आवारगी’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन कलाकार भी दिए हैं. वहीं महेश भट्ट का विवादों से भी गहरा रिश्ता है. वह अक्सर अपने बयानों की वजह  से खबरों में छाए रहते हैं. 

ये भी पढ़ें: Kareena Kapoor Birthday: फैमिली के साथ करीना कपूर ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, करिश्मा कपूर ने बहन को खास अंदाज में किया विश

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here