Amidst Dating Rumours Palak Tiwari And Ibrahim Ali Khan Arrive For Close Friend Party In Mumbai Today See Video

0
1

Palak Tiwari With Ibrahim Ali Khan: इन दिनों बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी की डेटिंग की खबरें खूब चर्चाओं में हैं. इसी बीच अक्सर ये कपल किसी न किसी जगह साथ में स्पॉट हो जाता है. अब फिर इब्राहिम और पलक एक पार्टी में जाते हुए स्पॉट किए गए. जिसके बाद इनकी रिलेशनशिप की खबरों से फिर बाजार गर्म हो गया है. रविवार की रात पलक और इब्राहिम अपने एक क्लोज फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में साथ पहुंचे. जहां दोनों काफी स्टाइलिश लग रहे थे.

स्टाइलिश लुक में स्पॉट हुए पलक और इब्राहिम
पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान रविवार की रात अपने एक क्लोज फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में शामिल होने पहुंचे हुए थे. जहां दोनों पैप्स के कैमरे में कैद हो गए. इस दौरान पलक ऑफ शोल्डर वन पीस में काफी खूबसूरत लग रही थीं. साथ में उन्होंने मैचिंग बूट्स और पर्स कैरी किया हुआ था. जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा था. वेन्यू में एंट्री से पलक ने पैपराजी को भी पोज दिए. वहीं इब्राहिम व्हाइट फुल स्लीव्स टीशर्ट और डेनिम रेप्ड जीन्स में स्पॉट हुए. इब्राहिम ने भी मैचिंग शू से अपने लुक को पूरा किया था.


पहले मूवी डेट पर भी हो चुके हैं स्पॉट
इससे पहले भी इब्राहिम और पलक को कई इवेंट्स में साथ देखा जा चुका है. वहीं इसके अलावा वो मूवी डेट पर भी स्पॉट हो चुके हैं जहां इब्राहिम पलक का जेकेट लेकर बाहर निकलते नजर आए थे. जिसके बाद दोनों के रिलेशनशिप की खबरों को और हवा मिल गई थी.


यह भी पढ़ें: Jawan Vs Salaar: रिलीज से पहले ही शाहरुख खान की जवान और प्रभास की सलार में जमकर हो रही जंग, जानिए कौन है किससे आगे

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here