Amitabh Bachchan Requested To Lend His Voice To Narrate Film On History Of Shri Ram Janmabhoom – Ram Mandir: राम मंदिर के इतिहास पर बनेगी फिल्म, निर्माण समिति ने अमिताभ बच्चन से किया आवाज देने का अनुरोध

Amitabh Bachchan
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
अयोध्या में राम मंदिर साल 2023 में बनकर तैयार हो जाएगा। राम मंदिर के 500 साल के इतिहास पर फिल्म बनाई जाएगी। श्री राम मंदिर निर्माण समिति का कहना है कि उन्होंने अमिताभ बच्चन से मंदिर के इतिहास पर बन रही फिल्म के लिए उनकी आवाज देने का अनुरोध किया है। अभिनेता की आवाज का इस्तेमाल फिल्म में सूत्रधार के तौर पर किया जाएगा। इस फिल्म में मंदिर बनाने के दौरान किए गए संघर्षों की कहानी दिखाई जाएगी। बता दें कि दूरदर्शन पर इस फिल्म को दिखाने का एलान किया गया है। इसको लेकर राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिनों की बैठक में चर्चा भी हुई है।
राम मंदिर के 500 साल के इतिहास को लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी मशहूर लेखक और फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून को दी गई है। बता दें कि उनके साथ छह सदस्यीय टीम काम करेगी और राम मंदिर समिति ने इस फिल्म बनाने को लेकर अपनी मंजूरी भी दे दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म को लेकर अमिताभ बच्चन और प्रसून जोशी कोई फीस नहीं ले रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्म निर्देशक एवं दशकों पूर्व दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक चाणक्य के निर्माता निर्देशक डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी करेंगे।
बता दें कि राम जन्मभूमि के इतिहास पर फिल्म बनाने की योजना को राम जन्मभूमि परिसर में ही शनिवार शाम को दो दिवसीय बैठक में अंतिम रूप दिया गया है। बहुत जल्द इस योजना पर काम शुरू होने वाला है। वहीं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सेक्रेट्री सच्चिदानंद जोशी इस फिल्म के दौरान कोऑर्डिनेशन का काम करेंगे। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का कहना है कि इस फिल्म के जरिए मंदिर निर्माण के इतिहास को युवा पीढ़ी तक पहुंचाया जाएगा।