An Action Hero Box Office Collection Day 7 Ayushmann Khurrana Jaideep Ahlawat Film Earning Very Low Thursday – An Action Hero Box Office: एन एक्शन हीरो की बॉक्स ऑफिस पर डूबी लुटिया, सातवें दिन का बिजनेस भी बेहद निराशाजनक

आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ को रिलीज हुए दूसरा हफ्ता चल रहा है। पहले दिन ही इस फिल्म ने बेहद कम कमाई की थी। उम्मीद की जा रही थी कि आने वाले दिनों में आयुष्मान खुराना का स्वैग और जयदीप अहलावत से उनके गुत्थमगुत्था सीन कुछ तो कमाल करेंगे, लेकिन जैसे-जैसे फिल्म को पर्दे पर लगे हुए समय बढ़ रहा है, वैसे-वैसे यह कमाई में लगातार पिछड़ती जा रही है। यहां तक कि फिल्म हर दिन महज एक करोड़ का आंकड़ा छूने के लिए भी तरस रही है। अब सातवें दिन का शुरुआती कलेक्शन भी सामने आ चुका है और आंकड़े बेहद निराशा जनक हैं।
Salaam Venky Box Office Prediction: क्या लोगों को प्रभावित कर पाएगी सलाम वेंकी? पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई
टिकट खिड़की पर जहां अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ का दबदबा अभी भी कायम हैं तो वहीं धीमी गति से ही सही वरुण धवन की फंतासी ड्रामा ‘भेड़िया’ भी अपनी पकड़ बनाए हुए है। इन दोनों फिल्मों के बीच ‘एन एक्शन हीरो की हालत बेहद खराब होती दिखाई दे रही है। फिलहाल जानते हैं सातवें दिन आयुष्मान खुराना की फिल्म ने की कितनी कमाई और क्या रहा अब तक का टोटल कलेक्शन?
Varun Dhawan: वरुण धवन की लोकप्रियता में लगे चार चांद, मैडम तुसाद म्यूजियम में लगा अभिनेता का वैक्स स्टेच्यू
रिलीज के पहले दिन ही ‘एन एक्शन हीरो’ ने बेहद धीमी शुरुआत की थी और अब सातवें दिन शुरुआती आंकड़े मेकर्स के लिए बेहद निराश करने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक ‘एन एक्शन हीरो’ ने अपनी रिलीज के सातवें दिन बृहस्पतिवार को महज 85 लाख के आस पास बिजनेस किया है और अब तक इसका टोटल कलेक्शन सिर्फ 9.58 हुआ है। दस करोड़ से अब भी यह फिल्म काफी पीछे है।
Jeetendra: रियलिटी शो के मंच पर जितेंद्र हुए गुस्सा? कॉमेडियन भारती सिंह से कही यह बात
आयुष्मान खुराना अक्सर अपनी फिल्मों के किरदार को लीक से हटकर चुनते हैं। वह सिनेमा में उस तरह के हीरो वाली छवि नहीं रखते की जिनकी फिल्में 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने या न होने का उन्हें ज्यादा फर्क पड़ता हो। हालांकि इस साल पहले ही आयुष्मान खुराना की दो फिल्में ‘डॉक्टर जी’, और ‘अनेक’ भी फ्लॉप रही हैं, ऐसे में अब ‘एन एक्शन हीरो’ से उनकी फ्लॉप की हैट्रिक लगती दिखाई दे रही है।
Urvashi Rautela: अपने भाई की शादी में दुल्हन सी सजीं उर्वशी रौतेला, पहना 35 लाख रुपये का लहंगा