Anurag Kashyap On Friendship With Nawazuddin Siddiqui Says Usko Maarne Me Bahut Maza Aya | Anurag Kashyap को नवाजुद्दीन सिद्दीकी को मारने में आता है बहुत मजा, बोले

0
17

Anurag Kashyap On Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘हड्डी’ हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म में नवाज की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है. हड्डी में नवाज के साथ फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) भी नजर आए हैं. अनुराग ने फिल्म में प्रमोद अहलावत का किरदार निभाया है.अनुराग ने नवाज को फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर और रमन राघव 2.0 में डायरेक्ट किया है. अनुराग ने नवाज के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया है.  

अनुराग कश्यप ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम के बारे में बात की है. उन्होंने कहा- मुझे उसको मारने में बहुत मजा आया, उसको भी मुझे मारने में बहुत मजा आया. ये हमारा लेना और देना था.

मैंने बड़े शौक से उसे मारा
अनुराग कश्यप ने आगे कहा- इमोशनली भी मैं उनके बहुत करीब हूं. हमने बहुत मजे किए, उसने बड़े शौक से मुझे मारा, मैंने बड़े शौक से उसको मारा.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म हड्डी की बात करें इसमें वह डबल रोल में नजर आए हैं. जिसमें से एक ट्रांसजेंडर है रोल है. हड्डी में नवाज के साथ ईला अरुण, सौरभ सचदेवा, राजेश कुमार, इवांका दास और जीशान आयूब अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. अक्षत अजय शर्मा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है.

वहीं अनुराग कश्यप की बात करें तो उनके डायरेक्शन में बनी कैंडी हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म में सनी लियोनी और राहुल भट लीड रोल में नजर आए थे. इसके अलावा अनुराग बतौर एक्टर तमिल फिल्म लियो में नजर आने वाले हैं. फिल्म में अनुराग के साथ विजय, तृषा, संजय दत्त, अर्जुन सरजा, गौतम वासुदेव मेनन, मंसूर अली खान लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म को लोकेश कनागरज ने डायरेक्ट किया है.

ये भी पढ़ें: तैमूर कंट्रोवर्सी पर खूब रोई थीं Kareena Kapoor Khan, सालों बाद बताई बेटे के ऐसे नाम की असली वजह

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here