Asha Bhosle Birthday Special Lata Mangeshkar Sister Struggle Career Films Songs Love Life Rahul Dev Burman Unknown Facts

0
6

Asha Bhosle Unknown Facts: हिंदी सिनेमा की बेहतरीन गायिकाओं में शुमार आशा भोसले को सुरों की मल्लिका के खिताब से भी नवाजा जाता है. 8 सितंबर 1933 के दिन महाराष्ट्र के सांगली में जन्मी आशा भोसले के पिता दीनानाथ मंगेशकर थे. यानी कि वह लता मंगेशकर की छोटी बहन हैं. क्या आप जानते हैं कि अपने गीतों से दिल जीतने का हुनर रखने वाली आशा दिल के मामले में अपने ही परिवार से पंगा ले बैठी थीं? अगर नहीं तो बर्थडे स्पेशल में हम आपको उनकी जिंदगी के इस किस्से से रूबरू करा रहे हैं.

महज 10 साल की उम्र में संगीत से जोड़ा साथ

आशा भोसले को बचपन से ही गाने का शौक लग गया था. आलम यह था कि महज 10 साल की उम्र से ही उन्होंने संगीत से अपना नाता जोड़ लिया था. उन्होंने फिल्मों के लिए अपना पहला गाना मूवी चुनरिया में गाया था. दावा किया जाता है कि वह अब तक 20 भाषाओं में 16 हजार से ज्यादा गाने गा चुकी हैं. सबसे ज्यादा स्टूडियो रिकॉर्डिंग के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. वह हिंदी के अलावा बंगाली, गुजराती, पंजाबी, मलयालम, भोजपुरी, तमिल, अंग्रेजी और रूसी आदि भाषाओं के गानों को भी अपनी आवाज से सजा चुकी हैं.

प्यार की खातिर परिवार से लिया था पंगा

आशा भोसले उन सितारों में शुमार हैं, जिन्होंने प्यार की खातिर परिवार से पंगा लेने में भी कोई गुरेज नहीं किया. हुआ यूं था कि जब आशा महज 16 साल की थीं, उस दौरान वह अपनी बहन लता मंगेशकर के निजी सचिव गणपत राव के इश्क में गिरफ्तार हो गई थीं. गणपत राव 31 साल के थे, लेकिन इश्क की डोर में बंधी आशा ने उम्र के बंधन को भी दरकिनार कर दिया. यहां तक कि वह लता मंगेशकर और अपने पूरे परिवार के खिलाफ भी चली गईं.

ससुराल वालों ने जमकर किया प्रताड़ित

प्यार में डूबी आशा ने गणपत राव से शादी कर ली और कुछ ही समय में उनके तीन बच्चे भी हुए. इसके बावजूद वह अपने ससुराल वालों की नजर में बहू जैसा सम्मान कभी हासिल नहीं कर पाईं. आलम यह रहा कि उन्हें काफी प्रताड़ित किया जाता था. आशा के साथ मारपीट की गई थी. साथ ही, तीनों बच्चों के साथ उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया था. इसके बाद आशा अपने तीनों बच्चों के साथ अपने मायके आ गई थीं.

फिर छह साल छोटे पंचम दा को बनाया हमसफर

प्यार में पहली बार मात खाने वाली आशा भोसले की जिंदगी में मोहब्बत ने दूसरी बार राहुल देव बर्मन यानी पंचम दा के रूप में दस्तक दी. दरअसल, दोनों ने पहली बार फिल्म मंजिल में एक साथ काम किया और जिंदगी की असली मंजिल तय कर ली. दोनों धीरे-धीरे एक-दूसरे के करीब आते चले गए और साल 1980 के दौरान उनकी शादी हो गई. बता दें कि आशा ने इस बार भी उम्र के बंधन को पूरी तरह दरकिनार कर दिया, क्योंकि पंचम दा उम्र के मामले में उनसे छह साल छोटे थे.

Jawan Box Office Collection Day 1: Jawan ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, तोड़ा ‘पठान’ का रिकॉर्ड, SRK की फिल्म ने ओपनिंग डे पर किया बंपर कलेक्शन

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here