Ashish Vidyarthi Ex Wife Piloo Vidyarthi Reacts To Reports About Getting A Fat Alimony Post Separation | आशीष विद्यार्थी से तलाक के बाद Ex वाइफ Piloo ने वसूली थी मोटी एलिमनी? खुद किया खुलासा, कहा

0
4

Ashish Vidyarthi Ex Wife Piloo On Divorce: हिंदी सनेमा के मशहूर अभिनेता आशीष विद्यार्थी बीते कुछ समय पहले अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बने हुए थे. अभिनेता ने इसी साल 25 मई को रुपाली बरुआ संग दूसरी शादी रचाई थी. 57 साल की उम्र में दूसरी शादी कर आशीष विद्यार्थी ने सभी को हैरान कर दिया था.

साल 2021 में अपनी पहली पत्नी राजोशी विद्यार्थी उर्फ पीलू विद्यार्थी से अलग होने के बाद अभिनेता ने साल 2023 में दूसरी शादी की थी. इसी बीच खबरें आईं कि पीलू विद्यार्थी ने अपने पति से तलाक के बदले मोटी एलिमनी ली है.

मोटी एलिमनी लेने पर पीलू ने तोड़ी चुप्पी
वहीं अब पीलू ने इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी है. हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में पीलू ने कहा कि ‘बीते कुछ समय पहले एक इंटरव्यू खूब चर्चा में था. इसे लेकर जमकर बहस छिड़ गई थी. कई लोग अच्छी बातें कर रहे थे, तो कुछ लोगों का कहना था कि मैंने एलिमनी के तौर पर अपने पति से मोटी रकम वसूली है. यह सुनकर मुझे बहुत बुरा लगा था.’

कहा-तलाक लेना इतना आसान नहीं होता
पीलू आगे कहती हैं कि ‘तलाक लेना इतना आसान नहीं होता है. जब मैंने अपने बारे में ऐसी अफवाहें सुनी तो मैं बहुत दुखी हो गई थी. लेकिन अब मैं इन सब चीजों के बारे में नहीं सोचती हूं.’ 

टूटी 22 साल की शादी 
बता दें कि 22 साल तक शादी में रहने के बाद आशीष विद्यार्थी और पीलू ने अपना यह रिश्ता तोड़ दिया था. दोनों का एक बेटा भी है जो विदेश में पढ़ाई कर रहा है. वहीं इन दिनों पीलू अपनी फिल्म ‘अकेली’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. 

ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan की फिल्म जवान की एक्ट्रेस ने डायरेक्टर एटली संग शेयर की खास फोटो, तारीफ में कही ये बातें

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here