Ashton Agar to return australia from India between test series to play Sheffield Shield and Marsh Cup। टेस्ट सीरीज के बीच में ही ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, अचानक घर वापस लौटा ये खिलाड़ी

Australia Team
India vs Australia Test Series: ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए भारतीय दौरा किसी बुरे सपने सा साबित हो रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 0-2 से पीछे चल रही है। डेविड वॉर्नर और जोश हेजलवुड चोट की वजह से ही पहले बाहर हो चुके हैं। कप्तान पैट कमिंस पारिवारिक समस्याओं के कारण स्वदेश लौट गए हैं। इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम की परेशानी बढ़ी हुई है। अब टीम का एक और घातक खिलाड़ी स्वदेश लौट गया है।
वापस लौटा ये खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर एश्टन एगर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने के लिए भारत से हट गए हैं। वह स्वदेश रवाना हो गए हैं। वह शेफील्ड शील्ड और मार्श कप के फाइनल में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे। भारत दौरे पर एश्टन बेंच पर ही बैठे रहे। उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया। इसी वजह से उन्होंने घर लौटने का फैसला किया, लेकिन वनडे सीरीज में भाग लेने के लिए वह भारत लौटेंगे।
भारत के खिलाफ नहीं मिला मौका
नागपुर में हुए पहले टेस्ट मैच में एश्टन एगर की जगह टॉड मर्फी को डेब्यू करने का मौका मिला। वहीं, दिल्ली टेस्ट मैच में कप्तान पैट कमिंस ने प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनर्स को मौका दिया, जिनमें टॉड मर्फी, नाथन लायन और मैथ्यू कुहनमैन शामिल थे। एगर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 5 टेस्ट मैचों में 9 विकेट हासिल किए हैं। 20 वनडे मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, 47 टी20 मैचों में 48 विकेट अपने नाम किए हैं।
ये खिलाड़ी पहले से ही हैं बाहर
मिचेल स्वेपसन अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं। डेविड वॉर्नर और जोश हेजलवुड चोट की वजह से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं। कप्तान पैट कमिंस और एश्टन एगर भी स्वदेश लौट चुके हैं। ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच 1 मार्च से खेला जाएगा।
यह भी पढ़े:
‘वह बोल नहीं सकता’, इस वजह से बाबर आजम पर बुरी तरह से भड़के शोएब अख्तर; कही चुभने वाली बात
ऑस्ट्रेलिया के लिए आई बुरी खबर, चोटिल हुआ ये घातक खिलाड़ी; हो सकता है वनडे सीरीज से बाहर
Latest Cricket News