Asia Cup 2023: Bad News For Fans India-Pak Match May Once Again Be Affected By Rain Know Latest Updates

0
3

India vs Pakistan Weather And Forecast Update: 2023 एशिया कप में आज से सुपर-4 के मुकाबले शुरू हो रहे हैं. सुपर-4 स्टेज में 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा. हर कोई इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, क्योंकि 2 सितंबर को जब ये दोनों टीमें भिड़ी थीं तो मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. 

फैंस के लिए आई बुरी खबर 

सुपर-4 में 10 सितंबर को खेले जाने वाले भारत और पाकिस्तान के मैच पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. दरअसल, यह मैच भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है. इससे पहले ग्रुप स्टेज में भी भारत और पाकिस्तान का मैच बारिश में धुल गया था. 

मौसम को लेकर आया बड़ा अपडेट 

सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 10 सितंबर को कोलंबो में खेला जाना है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह मुकाबला भी बारिश में धुल सकता है. एक्यूवेदर के मुताबिक, मैच के दिन कोलंबो में 70 प्रतिशत बारिश का अनुमान है. इसके अलावा 10 सितंबर को पूरा दिन तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई जा रही है.  

रात में बारिश होने के 80 प्रतिशत चांस 

हैरान करने वाली बात यह है कि 10 सितंबर को कोलंबो में 45 प्रतिशत तूफान आने की उम्मीद है. इसके अलावा रात में बारिश के और तेज होने की संभावना भी है. वहीं सुबह से लेकर शाम तक काले बादल छाए रहने की उम्मीद भी है.

लीग स्टेज में बारिश के कारण रद्द हो गया था भारत-पाक मैच

इससे पहले 2023 एशिया कप में लीग स्टेज में 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने धूम मचाई थी. टीम इंडिया पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई थी और 266 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. हालांकि, पाकिस्तान की पारी शुरू होने से पहले ही तेज बारिश आ गई थी और फिर मैच रद्द कर दिया गया था. 

यह भी पढ़ें….

World Cup 2023: सैमसन, अश्विन और प्रसिद्ध कृष्णा को अभी भी वर्ल्ड कप टीम में मिल सकती है जगह! जानें कैसे

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here