Asia Cup 2023 Commentary Panel List Ravi Shastri Harbhajan Singh Irfan Pathan Gautam Gambhir

0
4

Asia Cup 2023 Commentary Panel: एशिया कप 2023 का 30 अगस्त से आगाज होगा. इसको लेकर सभी तैयारियां हो चुकी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही टीम इंडिया की घोषणा कर सकता है. इसी क्रम में एशिया कप के लिए कमेंटेटर्स की लिस्ट जारी हुई है. इसमें गौतम गंभीर और हरभजन सिंह समेत कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स को जगह मिली है. भारत के साथ-साथ पाकिस्तान, जिम्ब्बावे, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर्स को भी शामिल किया गया है.  

एशिया कप के लिए स्टार स्पोर्ट्स ने कमेंटेटर्स की लिस्ट जारी की है. इसमें पूर्व भारतीय खिलाड़ियों को प्राथमिकता मिली है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर रवि शास्त्री का नाम पहले नंबर पर है. इनके साथ-साथ गंभीर, हरभजन सिंह, इरफान पठान, पीयूष चावला और संजय बांगर को शामिल किया गया है. कमेंट्री पैनल में संजय मांजरेकर, मोहम्मद कैफ, दीप दासगुप्ता, मोहम्मद कैफ, आदित्य तारे और रजत भाटिया को शामिल किया गया है.

पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर वसीम अकरम और वकार यूनुस का नाम भी शामिल हैं. आमिर सोहेल और बाजिद खान भी लिस्ट में मौजूद हैं. जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व कोच एंडी फ्लावर कमेंट्री पैनल में शामिल हैं. श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर मारवन अट्टापट्टू, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन, इंग्लैंड के डोमिनिक कॉर्क भी लिस्ट में शामिल हैं. 

एशिया कप 2023 के लिए टीमें –

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ , मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी.

बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान,हसन महमूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन , शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, मोहम्मद नईम.

नेपाल : रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा , किशोर महतो, अर्जुन साउद.

यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023: बुमराह ने पास किया बॉलिंग का टेस्ट! एशिया कप के लिए टीम इंडिया में मिल सकती है जगह

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here