Asia Cup 2023 Final Date Venue India Vs Sri Lanka Match Live Streaming Time Colombo Weather

0
3

Asia Cup Final, Weather Forecast: गुरूवार को श्रीलंका ने पाकिस्तान को हरा दिया. इस तरह दाशुन शनाका की टीम फाइनल में पहुंच गई. भारत और श्रीलंका की टीमें फाइनल में आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाना है. लेकिन क्या भारत-श्रीलंका फाइनल पर बारिश का असर होगा? क्या फाइनल मुकाबले के दिन बारिश होगी? दरअसल, इस वक्त श्रीलंका में लगातार बारिश हो रही है. भारत-पाकिस्तान के बीच ग्रुप मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. जबकि दोनों टीमों के बीच सुपर-4 राउंड मैच का रिजल्ट दूसरे दिन आ सका था.

क्या रविवार के दिन कोलंबो में बारिश होगी?

मौसम विभाग की मानें तो भारत-श्रीलंका फाइनल के दिन के आसमान में बादल छाए रहेंगे. रविवार सुबह कोलंबो के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश होगी. इसके अलावा दोपहर में कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया गया है. बहरहाल, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में फाइनल खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू होगा.

भारतीय टीम के सामने फाइनल में श्रीलंका की चुनौती…

इससे पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम श्रीलंका को हरा कर फाइनल में पहुंची थी. जबकि श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह पक्की की. फिलहाल, भारत और श्रीलंका के 2-2 प्वॉइंट्स हैं. आज भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी सुपर-4 राउंड मैच खेलेगी. वहीं, बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. अब तक बांग्लादेशी टीम को सुपर-4 राउंड में जीत नहीं मिली है. भारत और बांग्लादेश की बीच मुकाबला सुपर-4 राउंड का आखिरी मैच है.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2023 Final: भारत के खिलाफ फाइनल से पहले श्रीलंका को झटका, चोट की वजह से बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी

IND vs BAN Toss: भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, इस युवा खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here