Asia Cup 2023 Host Pakistan Name Not In Team Jersey Former Pak Player Not Happy With PCB And ACC

0
4

Former Pakistani Player Not Happy With PCB And ACC: एशिया कप 2023 की शुरुआत होने के साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को अब अपने पूर्व खिलाड़ियों की आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है. इसका कारण एशिया कप में खेल रही सभी टीमों की जर्सी है, जिसमें मेजबान देश होने के नाते पाकिस्तान का नाम उसमें होना चाहिए था. सभी टीमों की जर्सी में एशिया कप के लोगो के नीचे मेजबान देश का नाम होता है. हालांकि इस बार किसी भी टीम की जर्सी में यह देखने को नहीं मिला.

अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस कारण अपने पूर्व खिलाड़ियों के साथ फैंस की भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. हाल में ही जब पाकिस्तान ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी जर्सी जारी किया तो उसमें वर्ल्ड कप लोगो के नीचे भारत का नाम भी लिखा था, जो इस टूर्नामेंट का मेजबान देश है.

पाकिस्तानी टीम के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने इस मुद्दे पर पीसीबी को घेरते हुए कहा कि यह ऐसा मामला है जिसपर पीसीबी को शांत नहीं रहना चाहिए और एशियन क्रिकेट काउंसिल को इस मुद्दे पर सफाई देनी चाहिए क्योंकि यह उनका टूर्नामेंट है. इसपर पीसीबी की तरफ से भी सफाई आई कि एसीसी ने पिछली बार टूर्नामेंट खत्म होने के बाद फैसला लिया था कि अब टीमों की जर्सी पर मेजबान देश का नाम नहीं दिया जाएगा

एसीसी अध्यक्ष को बताया जा रहा इसकी वजह

इस मुद्दे पर पाकिस्तानी टीम के एक और पूर्व खिलाड़ी का बयान जो एनडीटीवी पर छपा उसमें उन्होंने नाम ना छापने की शर्त पर कहा कि इसका कारण एसीसी अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह हैं. उन्होंने कहा दोनों देशों के मौजूदा रिश्तों को देखते हुए हो सकता है कि बीसीसीआई अधिकारी का सोचना हो कि भारत की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम छापना ठीक नहीं होगा.

है कि बीसीसीआई अधिकारी का सोचना हो कि भारत की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम छापना ठीक नहीं होगा. लतीफ ने भी इस संभावना से इनकार नहीं किया और कहा कि जो कुछ भी हुआ वो ठीक नहीं है और इस पर सफाई की जरूरत है.

 

यह भी पढ़ें…

IND Vs PAK Playing 11: भारत के खिलाफ फखर जमां को बाहर करने की मांग, पूर्व चीफ सिलेक्टर ने फॉर्म पर उठाए सवाल

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here