Asia Cup 2023 IND Vs BAN Indian Predicted Playing XI

0
3

Indian predicted playing XI Against Bangladesh: भारतीय टीम एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी. मंगलवार (12 सितंबर) को श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया ने फाइनल का टिकट कटवा लिया था. हालांकि फाइनल से पहले टीम को सुपर-4 में तीसरा मुकाबला बांग्लादेश से खेलना है. इस मैच के रिजल्ट से भारत को किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. 

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टीम के कुछ सीनियर और स्टार प्लेयर्स को रेस्ट दिया जा सकता है और उनकी जगह अब तक बेंच गर्म करते आए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. बैटिंग से बॉलिंग डिपार्टमेंट तक, टीम कई बदवाल देखने को मिल सकते हैं. बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात को लेकर संकेत दिए थे कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए जा सकते हैं. 

ये हो सकते हैं संभावित बदलाव

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल को आराम दिया जा सकता है. राहुल की जगह सूर्यकुमार यादव टीम का हिस्सा बन सकते हैं. इंजरी से लौटे राहुल ने लगातार दोनों मैच में बैटिंग और विकेटकीपिंग की. राहुल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन कीपर का रोल अदा करेंगे. 

इसके अलावा स्टार ऑलराउंर हार्दिक पांड्या को भी रेस्ट दिया जा सकता है. पांड्या की जगह तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे अक्षर पटेल का बांग्लादेश के खिलाफ भी प्लेइंग इलेवन में रहने की प्रबल संभावना है. 

बॉलिंग डिपार्टमेंट हो सकते हैं बड़े बदलाव

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है. बुमराह की जगह शमी और सिराज की कमी शार्दुल ठाकुर पूरी कर सकते हैं. अनुभवी पेसर शमी ने अब तक नेपाल के खिलाफ सिर्फ एक ही मैच खेला है, ऐसे में उनका खेलना लगभग तय है. वहीं श्रीलंका के खिलाफ टीम से बाहर रहे शार्दुल ठाकुर को एक और मौका मिल सकता है. 

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा. 

 

ये भी पढ़ें…

Asia Cup 2023: भारत से कुटाई के बाद कमज़ोर पड़ा पाकिस्तान का पेस बॉलिंग अटैक, आखिरी दो मैचों में हाल हुए बेहाल

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here