Asia Cup 2023 IND Vs NEP 1st Match In Pakistan’s Multan R Ashwin Remember Virender Sehwag Triple Hundred There

0
5

R Ashwin On PAK Vs NEP Match In Multan: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त, बुधवार से हो रही है. टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच पाकिस्तान के मुल्तान में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के मैच हाईब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे. वहीं मुल्तान में पाकिस्तान-नेपाल मैच से पहले भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने पूर्व बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग के तिहरे शतक को याद किया, जो उन्होंने मुल्तान में लगाया था. 

मुल्तान के इस तिहरे शतक के बाद सहवाग को ‘मुल्तान का सुल्तान’ कहा जाने लगा था. अश्विन ने मल्तान में होने वाले मैच से पहले ट्वीट करते हुए लिखा, “एशिया कप आज से मुल्तान में शुरू हो रहा है जहां वीरेंद्र सहवाग ने तिहरा शतक लगाया था, लेकिन आज के लिए नेपाल क्रिकेट के फैंस आप मुझे दुनिया के अपने हिस्से से आने वाले रोचक टैलेंट से भर सकते हैं?”

वहीं सहवाग के तिहरे शतक की बात करें तो उन्होंने 2004 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज़ के पहले मैच में ये कारनामा किया था. मैच में इंडिया पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए 5 विकेट पर 675 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. टीम के लिए वीरेंद्र सहवाग की ओर से 375 गेंदों में 309 रनों की पारी खेली गई थी. उनकी इस पारी में 39 चौके और 6 छक्के शामिल रहे थे. मैच में टीम इंडिया ने एक पारी और 52 रनों से जीत दर्ज की थी. 

एशिया कप में 2 सितंबर को भारत खेलेगी पहला मैच 

गौरतलब है कि एशिया कप 2023 में टीम इंडिया अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका में खेलेगी. टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी. टूर्नामेंट के 13 में से 9 मैच श्रीलंका और 4 पाकिस्तान में होंगे. फाइनल मैच भी श्रीलंका की सरज़मीं पर ही खेला जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें…

Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए श्रीलंका रवाना हुई टीम इंडिया, तिलक-जडेजा ने शेयर की फोटो

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here