Asia Cup 2023 IND Vs NEP Live Streaming When Where And How To Watch India Vs Nepal Match Free

0
2

India vs Nepal Live Streaming: एशिया कप 2023 का 5वां मुकाबला भारत और नेपाल के बीच खेला जाएगा. यह ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया के लिए दूसरा मुकाबला होगा. पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया था, जो बारिश के कराण रद्द हो गया था. पहला मुकाबला रद्द होने के बाद भारतीय टीम को 1 प्वाइंट मिल गया था. अब रोहित एंड कंपनी को टूर्नामेंट के सुपर-4 चरण में क्वालिफाई करने के लए नेपाल के खिलाफ जीत दर्ज करनी ही होगी. 

ग्रुप-ए से पाकिस्तान सुपर-4 में जगह बना चुकी है. वहीं भारत भी इस ओर देखेगी. नेपाल के खिलाफ मैच में टीम इंडिया मुख्य तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के बगैर मैदान पर उतरेगी. बुमराह की निजी कारण के चलते मुंबई लौट गए हैं. ऐसे में बुमराह की जगह अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी नेपाल के खिलाफ खेल सकते हैं. वहीं आइए जानते हैं भारत और नेपाल के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को आप कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे. 

कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला?

भारत और नेपाल के बीच मैच 4 सितंबर, शनिवार को पल्लेकल के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मुकाबले की शुरुआत दोपहर 3 बजे से होगी, जबकि टॉस 2:30 पर फेंका जाएगा. 

टीवी पर कहां देखें लाइव?

भारत और नेपाल के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को टीवी पर स्टार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. 

फ्री में कैसे देखें लाइव?

भारत और नेपाल के मुकाबले को डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ज़रिए फ्री में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जहां आप इसे मोबाइल पर देख पाएंगे. 

एशिया कप के लिए भारत का स्क्वाड  

रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, विराट कोहली, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर.

एशिया कप के लिए नेपाल का स्क्वाड 

रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, भीम शर्की, कुशल बर्टेल, संदीप जोरा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, करण केसी, कुशल मल्ला, आसिफ शेख (विकेटकीपर), अर्जुन सऊद (विकेटकीपर), गुलशन झा, किशोर महतो, ललित राजबंशी, मौसोम ढकाल, प्रतीश जीसी, संदीप लामिछाने, सोमपाल कामी.

 

ये भी पढ़ें…

IND Vs NEP: अगर बारिश से रद्द हुआ भारत-नेपाल का मैच तो क्या होगा? हर सवाल का जवाब यहां जानिए…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here