R Ashwin On Colombo’s Rain: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर-4 में रविवार को मुकाबला खेला जाना था, लेकिन बारिश के चलते मैच पूरा नहीं हो सका. मुकाबले को रिजर्व डे (आज) के लिए आगे बढ़ा दिया गया था. अब रिजर्व डे पर भी बारिश दिक्कतें बढ़ा रही है. मैच की शुरुआत से कुछ पहले ही बारिश शुरू हो गई. भारत-पाक का ये मुकाबला के कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होना है. अब अश्विन ने कोलंबो की बारिश पर बड़ा ही दिलचस्प रिएक्शन दिया है.
भारतीय स्पिनर ने कोलंबो की बारिश देखते हुए गर्म चाय और संगीत की बात कही है. अनुभवी भारतीय स्पिनर ने ट्वीट कर लिखा, “कोलंबो में राजा सर के गाने और गर्म चाय के लिए टाइम है.” अश्विन ने एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें पूरे ग्राउंड पर कवर्स दिख रहे हैं. मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 3:00 बजे से शुरू होना है, लेकिन उससे पहले बारिश ने दस्तक दे दी है.
मैच से पहले बारिश का आ जाना फैंस के लिए काफी चिंता की बात है. क्रिकेट प्रेमी आज यानी रिजर्व डे पर भारत के पूरे मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन बारिश उनकी उम्मीदों को खोखला करती हुई दिख रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि मैच की शुरुआत से पहले बारिश रुकती है या नहीं और मुकाबला कब तक शुरू हो पाता है.
Time for some Raja Sir songs and Hot chai in Colombo. #AsiaCup2023 #INDvsPAK pic.twitter.com/dhPaq3F415
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) September 11, 2023
पहली पारी में बैटिंग कर रही थी इंडिया
बता दें कि रविवार को शुरू हुए मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान टॉस जीतकर फील्डिंग का चुनाव किया. पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी टीम इंडिया 24.1 ओवर ही खेल पाई थी कि बारिश ने मैच रुकवाट डाल दी. भारतीय टीम ने 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (8*) और केएल राहुल (17*) नाबाद हैं. नियम के हिसाब से, मुकबाले की शुरुआत 25वें ओवर से ही होगी. यानी कल जहां मैच रोका गया था, वहीं से मुकाबला खेला जाएगा
ये भी पढ़ें…