Asia Cup 2023 India Lost Match Reason Against Bangladesh Colombo Shakib Al Hasan

0
1

India vs Bangladesh Asia Cup 2023: बांग्लादेश ने एशिया कप 2023 के आखिरी सुपर फोर मैच में भारत को 6 रनों से हरा दिया. बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 265 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम ऑल आउट होने तक 259 रन ही बना पाई. बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही थी. लेकिन कप्तान शाकिब अल हसन की 80 रनों की पारी के साथ-साथ पुछल्ले बल्लेबाजों ने कमाल कर दिखाया. नासम अहमद ने अहम भूमिका निभाई.

बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान के साथ 265 रन बनाए. टीम की शुरुआत खराब रही. ओपनर हसन 13 रन बनाकर आउट हुए. लिटन दास जीरो पर आउट हुए. अनामुल महज 4 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कप्तान शाकिब ने मोर्चा संभाला उन्होंने 80 रन बनाए. मेहदी मिर्जा 13 रन बनाकर आउट हुए. ह्रिदोय ने अर्धशतक लगाया.

शाकिब और ह्रिदोय की पारियों के साथ-साथ टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों ने अहम भूमिका निभाई. नासुम अहमद ने 45 गेंदों में 44 रन बनाए. वहीं मेहदी हसन ने नाबाद 29 रन बनाए. टीम इंडिया को पुछल्ले बल्लेबाजों के रन भारी पड़ गए. भारत की हार का अंतर सिर्फ 6 रनों का रहा. 

टीम इंडिया के बल्लेबाज उसकी हार के अहम जिम्मेदार हैं. कप्तान रोहित शर्मा खाता तक नहीं खोल सके. तिलक वर्मा 5 रन बनाकर आउट हुए. केएल राहुल 39 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए. ईशान किशन महज 5 रन बनाकर चलते बने. सूर्यकुमार यादव 26 रन बनाकर आउट हुए. रवींद्र जडेजा 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस मुकाबले में भारत का बैटिंग लाइन अप बुरी तरह फ्लॉप हुआ. ओपनर शुभमन गिल का शतक अहम रहा. उन्होंने 133 गेंदों का सामना करते हुए 121 रन बनाए. 

गौरतलब है कि अब भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा. श्रीलंका ने पिछले मैच में भारतीय खिलाड़ियों को मैदान पर गेंदबाजी से काफी परेशान किया था.

यह भी पढ़ें : World Cup 2023: एशिया कप फाइनल से पहले भारत की करारी हार, टीम विश्व कप के लिए कितनी है तैयार?

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here