India vs Pakistan Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान की टीमें लंबे वक्त के बाद एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में होंगी. एशिया कप 2023 का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच पल्लेकल में खेला जाएगा. पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है. पाकिस्तान ने हाल ही में अफगानिस्तान को हराकर वनडे रैंकिंग में टॉप पर कब्जा किया. बाबर आजम बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं.
पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए एक रणनीति के तहत टीम चुनी है. उसने अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी टीम में जगह दी है. कप्तान बाबर आजम विस्फोटक बैटिंग करने में माहिर हैं. वहीं फखर जमान, इमाम-उल-हक और तैयब ताहिर भी टीम के बैटिंग लाइनअप को मजबूत करते हैं. ये प्लेयर्स भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.
पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए छह ऑलराउंडर खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है. शादाब खान, फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. इन्हें भारत के खिलाफ मैदान में उतारा जा सकता है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान वनडे रैंकिंग में टॉप पर है. उसने 23 मैच खेलते हुए 2725 पॉइंट्स हासिल की हैं. उसे 118 रेटिंग मिली है. वहीं भारत रैंकिंग में तीसरे नंबर पर है. उसने 36 मैच खेलते हुए 4081 पॉइंट्स हासिल किए हैं. टीम इंडिया को 113 रेटिंग मिली है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम वनडे में बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर हैं.
एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम : बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए तैयार है विराट कोहली का प्लान? पूर्व खिलाड़ी ने बैटिंग पर दी प्रतिक्रिया