Asia Cup 2023 Jasprit Bumrah Hardik Pandya Competition For Team India Vice Captain

0
4

Jasprit Bumrah vs Hardik Pandya Team India: बीसीसीआई सोमवार को एशिया कप 2023 के टीम इंडिया की घोषणा करेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में जसप्रीत बुमराह को अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. बुमराह को उपकप्तान बनाया जा सकता है. टीम इंडिया में इस पद के लिए बुमराह की सीधी टक्कर हार्दिक पांड्या से है. पांड्या टी20 में कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बुमराह को कप्तान बनाया गया है. हालांकि अब बुमराह को जिम्मेदारी मिलने की ज्यादा संभावना है.

एशिया कप 2023 के बाद 5 अक्टूबर से विश्व कप खेला जाएगा. लिहाजा बोर्ड और टीम मैनेजमेंट अभी से मुख्य टीम बनाने की तैयारी में है. पीटीआई की एक खबर के मुताबिक बीसीसीआई के एक सोर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, अगर आप नेतृत्व के मामले में अनुभव को देखेंगे तो बुमराह, पांड्या से आगे हैं. उन्होंने 2022 में टेस्ट टीम की कप्तानी की थी. वह दक्षिण अफ्रीका के वनडे दौरे के दौरान पांड्या से पहले वनडे टीम के उप-कप्तान भी रह चुके हैं. 

उन्होंने कहा, ”अगर आप एशिया कप और विश्व कप दोनों के लिए बुमराह को वनडे में उपकप्तान बनाते हुए देखें तो कोई हैरानी नहीं होगी. यही कारण है कि उन्हें ऋतुराज की जगह आयरलैंड में कप्तानी सौंपी गई.”

अपडेट जारी है…

यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए टीम इंडिया की होने वाली है घोषणा, इन 17 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here